क्या आप घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं ? हो सकता है आप भी 9 से 5 वाली जॉब से अपने सपने पूरे नहीं कर पा रहे हैं तो क्या आप भी कुछ extra income चाहते हैं ? जी हाँ सभी चाहते हैं कि वो अपनी रेगुलर जॉब के अतिरिक्त आय के अन्य सोर्स भी बना सकें और ऐसा ही एक आसान और genuine तरीका है Blogging | आज के इस इंटरनेट जगत में पैसे कमाने के कई साधन उपलब्ध हुए हैं जिन से हम घर बैठे-बैठे ही लाखों रूपये कमा सकते हैं | Blogging करना भी ऐसा ही ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका है | Blogging एक ऐसा तरीका है जिस में हम मौजूदा संसाधनों से ही पैसे कमा सकते हैं | अगर आप यह article पढ़ रहे हैं या आप Facebook या यूट्यूब चलाते हैं तो आप definitely blogging कर सकते हैं | Blogging से पैसे कमाना इतना आसान है जितना अब तक कभी नहीं रहा है, बस आपको चाहिए एक mobile या computer और internet connection जो JIO के कारण आजकल सभी के पास मौजूद है | मैं खुद भी एक blogger हूँ और blogging करता हूँ इसलिए blogging के फायदे जानता हूँ और आज इन्हीं फायदों को मैं आप से SHARE करूँग...