नमस्कार मित्रों आज हम जानने वाले हैं Blog की एक ऐसी महत्वपूर्ण चीज के बारे में जिस पर शायद ही किसी का ध्यान जाता है या जो हम इतना महत्वपूर्ण नहीं समझते हैं | मैं बात कर रहा हूँ Permalink की जो वाकई में एक SEO Factor है और इस से page rank भी काफी प्रभावित होती है | Blog की हर post में custom permalink जरूर set करें ताकि User आपकी post के URL को आसानी से याद करके आपकी post तक directly पहुँच सके | Permalink क्या होता है ? Permalink - Permanent link यह आपके blog की post का Permanent hyperlink या URL होता है नहीं-नहीं User-friendly URL जिसे आप अपने हिसाब से Set भी कर सकते हैं ताकि वो आसानी से type और read हो सके और User आसानी से उसे याद भी रख सके और आपकी post भी आसानी से index हो जाये | इसे किसी भी post के title और content के हिसाब से ही Set किया जाता है जिसमें post से सम्बंधित keywords भी होते हैं | जैसे कि इस post का link ही देखिये - https://gyaniguides.blogspot.com/2020/06/permalink.html Permalink का क्या महत्त्व होता है ? यह आपकी blog...