क्या आपको पता है कि हर साल कई Blog register होते हैं पर इनमें से मात्र 5% ही सफल हो पाते हैं | क्यों 95% blog चल ही नहीं पाते ? इसके कई reason हैं पर आज मैं एक मुख्य reason आप लोगों के साथ share करना चाहूंगा जिस को जानना आप के लिए बेहद जरुरी है | और अगर आप नए blogger हैं तो आपके लिए तो यह post अतिआवश्यक है क्यूंकि हो सकता है आप इस post को पढ़कर इस साल खुद के blog को उन 5% की श्रेणी में रख सको जो सफल हो जाते हैं | होता क्या है कि कभी-कभी नए bloggers जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियाँ कर देते हैं जिस से उन को blogging करियर में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसी प्रकार की एक गलती है-Plagiarism जिस के कारण कई blog या तो penalize हो जाते हैं या लम्बे समय तक टिक नहीं पाते | आईये विस्तार से जानते हैं- Plagiarism क्या होता है ? Plagiarism मतलब साहित्यिक चोरी | किसी दूसरे लेखक के मूल काम, लेख, विचार आदि का उसकी इजाजत के बिना संस्करण करना ही साहित्यिक चोरी या plagiarism कहलाता है | Blogging की भाषा में आप इसे content को...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Comment करने से पहले इन बातो पर ध्यान दीजिये-
1-किसी भी कमेंट को 3-4 बार ना दोहराएं
2-गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें
3-सवाल डिटेल में पूंछे ताकि मैं आपके सवाल का अच्छे से जवाब दे सकूँ
4-कमेंट करते समय कुछ लिंक,स्पैम या एड्स शेयर ना करें
5-ऊपर दिए गए 4 वाक्यों का ख्याल रख कर ही कमेंट करें