क्या आप घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं ? हो सकता है आप भी 9 से 5 वाली जॉब से अपने सपने पूरे नहीं कर पा रहे हैं तो क्या आप भी कुछ extra income चाहते हैं ?
जी हाँ सभी चाहते हैं कि वो अपनी रेगुलर जॉब के अतिरिक्त आय के अन्य सोर्स भी बना सकें और ऐसा ही एक आसान और genuine तरीका है Blogging |
आज के इस इंटरनेट जगत में पैसे कमाने के कई साधन उपलब्ध हुए हैं जिन से हम घर बैठे-बैठे ही लाखों रूपये कमा सकते हैं | Blogging करना भी ऐसा ही ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका है |
Blogging एक ऐसा तरीका है जिस में हम मौजूदा संसाधनों से ही पैसे कमा सकते हैं | अगर आप यह article पढ़ रहे हैं या आप Facebook या यूट्यूब चलाते हैं तो आप definitely blogging कर सकते हैं |
Blogging से पैसे कमाना इतना आसान है जितना अब तक कभी नहीं रहा है, बस आपको चाहिए एक mobile या computer और internet connection जो JIO के कारण आजकल सभी के पास मौजूद है |
मैं खुद भी एक blogger हूँ और blogging करता हूँ इसलिए blogging के फायदे जानता हूँ और आज इन्हीं फायदों को मैं आप से SHARE करूँगा |
यह बहुत ही आसान तकनीक है जिसे आप इस आर्टिकल के द्वारा बहुत अच्छे से सीख सकते हैं और महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं |
यानि ऑनलाइन लेख लिखने को ही Blogging कहते हैं |
5 आसान steps में Blogger पर अपना खुद का ब्लॉग बनाना सीखिए
1-Wordpress
2-Blogger
3-Wix
4-Tumblr
आप इन 4 में से किसी भी एक पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं | मै आपको suggest करूँगा कि आप अपना पहला ब्लॉग Blogger.com पर ही बनाएं क्यूंकि यह बिलकुल फ्री है जो Google संचालित करता है |
NOTE-Blogger.com पर आपको सिर्फ डोमेन की आवश्यकता ही पड़ती है होस्टिंग Google की तरफ से बिलकुल फ्री होती है |
अब आप समझ ही चुके होंगे कि खुद का ब्लॉग कैसे और कहाँ बना सकते हैं | तो अब आप एक बढ़िया सा ब्लॉग Topic चुनें,उस से संभंधित डोमेन चुनें और अच्छे से अपने ब्लॉग की design भी सेलेक्ट करें | अब ब्लॉग तो बना लिया पर blogging की शुरुआत कैसे करें |
Blogging करने के लिए सही Topic का चुनाव कैसे करें ?
बढ़िया पोस्ट कैसे लिखें ?
अब ब्लॉग बना लिया, पोस्ट भी लिख दीं तो अब blogging से पैसे कैसे कमाए जाएं |
Blog पर organic ट्रैफिक कैसे लाएं ?
अब पैसे कमाने के लिए आप निम्न में से कोई एक,दो या तीनो साधनों का उपयोग कर सकते हैं -
यह ads लगाने के लिए आपको बस किसी भी कंपनी से ऑनलाइन आसानी से जुड़कर उनके द्वारा दिए गए कोड को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में लगाना पड़ता है फिर जितने ज़्यादा लोग आपके आर्टिकल्स या पोस्ट को पढ़कर उन ads पर click करेंगे उतना ही ज़्यादा आप कमा सकेंगे |
प्रमुख कम्पनियाँ जो ये Ads ऑपरेट करती है-
अब जब भी कोइ व्यक्ति आपके आर्टिकल्स पर आकर उस लिंक को ना सिर्फ केवल click करेगा बल्कि उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदेगा भी तभी आपको उस प्रोडक्ट या सर्विस के हिसाब से कुछ % कमिशन मिलेगा |
इसमें Adsense से ज़्यादा कमाई है पर मेहनत भी बहुत है |
यही नहीं आप चाहें तो ब्लॉग पर किसी कंपनी का सामान बेचकर,पोडकास्टस और इंटरव्यूज के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं जिस के बारे में आप आगे आने वाले आर्टिकल्स में पढ़ेंगे |
पर Blogging करने से पहले और उस से पैसे कमाने से पहले ये 5 मुख्य बात जान लें-
1-Blogging करते समय बिलकुल UNIQUE कंटेंट लिखें |
2-पहले ads और पैसे के पीछे न भागें बल्कि पहले अपने ब्लॉग पर traffic लाएं |
3-ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल्स नियमित रूप से लिखें ये नहीं कि 5 पोस्ट मई में लिखी है तो छठवीं सीधे सितम्बर में लिखी है और फिर सातवीं November में |
4-आर्टिकल या पोस्ट लिखते समय SEO का पूर्ण ख़याल रखें |
5-ब्लॉग का Topic और डोमेन वो ही लें जिस के बारे में आप बहुत अच्छी जानकारी रखते हो नहीं तो ना आप को कुछ फ़ायदा होगा और ना ही आपके ब्लॉग पर आ रहे visitors को |
हिंदी में Blogging करने के लिए 18 बेस्ट topics
तो यह थी blogging की सम्पूर्ण गाइड जिस से ना आप केवल अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं बल्कि अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं |
जी हाँ सभी चाहते हैं कि वो अपनी रेगुलर जॉब के अतिरिक्त आय के अन्य सोर्स भी बना सकें और ऐसा ही एक आसान और genuine तरीका है Blogging |
आज के इस इंटरनेट जगत में पैसे कमाने के कई साधन उपलब्ध हुए हैं जिन से हम घर बैठे-बैठे ही लाखों रूपये कमा सकते हैं | Blogging करना भी ऐसा ही ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका है |
Blogging एक ऐसा तरीका है जिस में हम मौजूदा संसाधनों से ही पैसे कमा सकते हैं | अगर आप यह article पढ़ रहे हैं या आप Facebook या यूट्यूब चलाते हैं तो आप definitely blogging कर सकते हैं |
Blogging से पैसे कमाना इतना आसान है जितना अब तक कभी नहीं रहा है, बस आपको चाहिए एक mobile या computer और internet connection जो JIO के कारण आजकल सभी के पास मौजूद है |
मैं खुद भी एक blogger हूँ और blogging करता हूँ इसलिए blogging के फायदे जानता हूँ और आज इन्हीं फायदों को मैं आप से SHARE करूँगा |
यह बहुत ही आसान तकनीक है जिसे आप इस आर्टिकल के द्वारा बहुत अच्छे से सीख सकते हैं और महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं |
Blogging क्या होता है?
Blogging दरसल एक माध्यम होता है जिस के द्वारा हम अपने विचार,लेख,रिसर्च आदि एक ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक पंहुचा सकते हैं, जिन लोगों को इस जानकारी की जरुरत होती है वह Search Engines जैसे GOOGLE, BING आदि के माध्यम से आपके या अपनी जरुरत के अनुसार किसी और के ब्लॉग से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |यानि ऑनलाइन लेख लिखने को ही Blogging कहते हैं |
Blogging कैसे करते हैं?
Blogging करने के लिए या ऑनलाइन लेख लिखने के लिए पहले आपको निम्न चीज़ों की आवश्यकता होती है -1-ब्लॉग
यह एक तरीके से वेबसाइट की तरह ही होता है जहाँ हम अपने विचार,लेख,रिसर्च आदि आर्टिकल की तरह पब्लिश कर सकते हैं | इसका उद्देश्य लोगों जरुरी जानकारी प्रदान करना होता है | ये blogging के लिए सबसे जरुरी है, बिना ब्लॉग के हम blogging नहीं कर सकते हैं | आप भी अपना खुद का ब्लॉग मात्र 5 मिनट में बना सकते हैं |5 आसान steps में Blogger पर अपना खुद का ब्लॉग बनाना सीखिए
2-Blogging प्लेटफार्म
अब सवाल उठता है कि ब्लॉग कैसे बनाएं और कहाँ बनाएं | इसे बनाने के लिए कई प्लेटफार्म उपलब्ध है जिनमे से कुछ मुख्य प्लेटफार्म हैं-1-Wordpress
2-Blogger
3-Wix
4-Tumblr
आप इन 4 में से किसी भी एक पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं | मै आपको suggest करूँगा कि आप अपना पहला ब्लॉग Blogger.com पर ही बनाएं क्यूंकि यह बिलकुल फ्री है जो Google संचालित करता है |
3-होस्टिंग और डोमेन
अगर आप blogger.com या wix और wordpress के FREE version उपयोग करते हैं तो आप को होस्टिंग और डोमेन की कोई आवश्यकता नहीं होती है, पर अगर आप Wordpress और wix जैसी वेबसाइट के PAID version इस्तेमाल करते हैं तो आपको होस्टिंग अवश्य खरीदनी पड़ेगी जो आपको करीब 1200-4000 तक की पड सकती है |NOTE-Blogger.com पर आपको सिर्फ डोमेन की आवश्यकता ही पड़ती है होस्टिंग Google की तरफ से बिलकुल फ्री होती है |
अब आप समझ ही चुके होंगे कि खुद का ब्लॉग कैसे और कहाँ बना सकते हैं | तो अब आप एक बढ़िया सा ब्लॉग Topic चुनें,उस से संभंधित डोमेन चुनें और अच्छे से अपने ब्लॉग की design भी सेलेक्ट करें | अब ब्लॉग तो बना लिया पर blogging की शुरुआत कैसे करें |
Blogging करने के लिए सही Topic का चुनाव कैसे करें ?
ब्लॉग कैसे संचालित करें?
ब्लॉग बनाना ही काफी नहीं है उसे संचालित भी करना पड़ता है जो बहुत ही जरुरी है | ब्लॉग के संचालन के लिए जरुरी है बढ़िया आर्टिकल्स या पोस्ट लिखना जिसे पढ़ कर ही लोग आपके ब्लॉग को जानेंगे और आप अच्छा कमा भी सकेंगे | जितने ज़्यादा लोग आपके ब्लॉग को पढ़ेंगे उतनी ही ज़्यादा कमाई आप कर सकेंगे |बढ़िया पोस्ट कैसे लिखें ?
अब ब्लॉग बना लिया, पोस्ट भी लिख दीं तो अब blogging से पैसे कैसे कमाए जाएं |
Blogging से पैसे कैसे कमाएं?
Blogging से आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं पर उस से पहले आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना पड़ेगा यानी आपको अपने ब्लॉग को कई लोगों तक पहुँचाना होगा जिस से ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपके आर्टिकल्स पढ़ें |Blog पर organic ट्रैफिक कैसे लाएं ?
अब पैसे कमाने के लिए आप निम्न में से कोई एक,दो या तीनो साधनों का उपयोग कर सकते हैं -
1-Advertisement
आप अपने ब्लॉग पर सर्च इंजिन्स द्वारा Ads फीचर्स का उपयोग पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं | यह बहुत ही आसान और सफल तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का | 70% bloggers सिर्फ इसी फीचर्स का उपयोग कर के 1 से 3 लाख रूपये महीने कमा रहे हैं |यह ads लगाने के लिए आपको बस किसी भी कंपनी से ऑनलाइन आसानी से जुड़कर उनके द्वारा दिए गए कोड को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में लगाना पड़ता है फिर जितने ज़्यादा लोग आपके आर्टिकल्स या पोस्ट को पढ़कर उन ads पर click करेंगे उतना ही ज़्यादा आप कमा सकेंगे |
प्रमुख कम्पनियाँ जो ये Ads ऑपरेट करती है-
क-Google Adsense
यह सर्विस Google Inc. द्वारा दी जाती है जिस का उपयोग ज़्यादातर blog writers करते हैं | India में Adsense का CTR बाकि देशों के मुकाबले कम है और तो और यहाँ Adsense Approval मिलना भी आसान नहीं है |ख-Bing Ads
Bing Ads माइक्रोसॉफ्ट की ads एजेंसी है जो कि Google Adsense की तरह ही है पर यह Adsense की अपेक्षागत bloggers द्वारा कम इस्तेमाल की जाती है |ग-Bidvertiser
यह भी एक Ad कंपनी है जो Adsense और bing की तरह ही ads प्रोवाइड करती है |2-Affiliate Marketing
यह भी ads की तरह ही कमाने का एक तरीका है जिसमे कमाई के साथ-साथ म्हणत भी बहुत ज़्यादा लगती है | इसके उपयोग के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग पर अच्छे आर्टिकल्स और बहुत ही ज़्यादा ट्राफिक चाहिए होगा जो आसान काम नहीं है | इसके लिए आप को Amazon,Flipkart,Cuelinks आदि वेबसाइट पर एफ़िलिएशन प्रोग्राम से जुड़ना होता है जहाँ से आपको उनके द्वारा बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स या सर्विसेज के एफिलिएट लिंक को कॉपी करके एक अनोखे तरीके से अपने आर्टिकल्स में जोड़ना पड़ता है |अब जब भी कोइ व्यक्ति आपके आर्टिकल्स पर आकर उस लिंक को ना सिर्फ केवल click करेगा बल्कि उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदेगा भी तभी आपको उस प्रोडक्ट या सर्विस के हिसाब से कुछ % कमिशन मिलेगा |
इसमें Adsense से ज़्यादा कमाई है पर मेहनत भी बहुत है |
3-Sell/Purchase
यह तरीका केवल उन के लिए बढ़िया है जो स्मार्ट ब्लॉग्गिंग करते हैं,यानी ऐसे bloggers जो 3-4 साल एक ब्लॉग पर एक important डोमेन खरीद कर पहले ट्रैफिक बढ़ाते हैं फिर एक साथ ही एड्स और affiliate प्रोग्रामिंग से Earning करके लोगों का ध्यान खींचते हैं फिर उस को अच्छे दामों पर बेच कर पैसे कमाते हैं |यही नहीं आप चाहें तो ब्लॉग पर किसी कंपनी का सामान बेचकर,पोडकास्टस और इंटरव्यूज के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं जिस के बारे में आप आगे आने वाले आर्टिकल्स में पढ़ेंगे |
पर Blogging करने से पहले और उस से पैसे कमाने से पहले ये 5 मुख्य बात जान लें-
1-Blogging करते समय बिलकुल UNIQUE कंटेंट लिखें |
2-पहले ads और पैसे के पीछे न भागें बल्कि पहले अपने ब्लॉग पर traffic लाएं |
3-ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल्स नियमित रूप से लिखें ये नहीं कि 5 पोस्ट मई में लिखी है तो छठवीं सीधे सितम्बर में लिखी है और फिर सातवीं November में |
4-आर्टिकल या पोस्ट लिखते समय SEO का पूर्ण ख़याल रखें |
5-ब्लॉग का Topic और डोमेन वो ही लें जिस के बारे में आप बहुत अच्छी जानकारी रखते हो नहीं तो ना आप को कुछ फ़ायदा होगा और ना ही आपके ब्लॉग पर आ रहे visitors को |
हिंदी में Blogging करने के लिए 18 बेस्ट topics
तो यह थी blogging की सम्पूर्ण गाइड जिस से ना आप केवल अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं बल्कि अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Comment करने से पहले इन बातो पर ध्यान दीजिये-
1-किसी भी कमेंट को 3-4 बार ना दोहराएं
2-गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें
3-सवाल डिटेल में पूंछे ताकि मैं आपके सवाल का अच्छे से जवाब दे सकूँ
4-कमेंट करते समय कुछ लिंक,स्पैम या एड्स शेयर ना करें
5-ऊपर दिए गए 4 वाक्यों का ख्याल रख कर ही कमेंट करें