Blog search में नहीं आ रहा है ? Blog Post को Google search में जल्दी कैसे लाएं ? नए blog पर जल्दी से जल्दी traffic कैसे लाया जाये ? अगर आप सभी के मन में यह सवाल आते हैं तो यह post आप के लिए ही है | ज्यादातर नए bloggers इस समस्या से जूझते ही हैं कि जो post वो लिखते हैं वो उन्हें Google search results में मिल ही नहीं पाती है चाहें वो अपने post title को same-to-same ही search क्यों ना कर लें और इसी समस्या के कारण कई लोग शुरुआत में ही blogging छोड़ देते हैं, पर असल में यह कोई समस्या है ही नहीं, यह तो एक guide, एक तरीका है जो ज्यादातर bloggers या तो सही-सही जानते नहीं हैं या apply नहीं कर पाते | पर इस post के जरिये आप उन सभी तरीकों को जान पाएंगे जिस से आप अपनी blog post को जल्दी से search में ला सकते हैं और इन तरीकों को apply करना भी सीख पाएंगे | यह सभी तरीके कोई special और hidden tricks नहीं हैं, यह तो common तरीके हैं जो सभी bloggers को पता होने ही चाहिए, और यह सभी पर लागू होते हैं | नई blog post को Google Search r...