Blog search में नहीं आ रहा है ? Blog Post को Google search में जल्दी कैसे लाएं ? नए blog पर जल्दी से जल्दी traffic कैसे लाया जाये ? अगर आप सभी के मन में यह सवाल आते हैं तो यह post आप के लिए ही है |
ज्यादातर नए bloggers इस समस्या से जूझते ही हैं कि जो post वो लिखते हैं वो उन्हें Google search results में मिल ही नहीं पाती है चाहें वो अपने post title को same-to-same ही search क्यों ना कर लें और इसी समस्या के कारण कई लोग शुरुआत में ही blogging छोड़ देते हैं, पर असल में यह कोई समस्या है ही नहीं, यह तो एक guide, एक तरीका है जो ज्यादातर bloggers या तो सही-सही जानते नहीं हैं या apply नहीं कर पाते |
पर इस post के जरिये आप उन सभी तरीकों को जान पाएंगे जिस से आप अपनी blog post को जल्दी से search में ला सकते हैं और इन तरीकों को apply करना भी सीख पाएंगे | यह सभी तरीके कोई special और hidden tricks नहीं हैं, यह तो common तरीके हैं जो सभी bloggers को पता होने ही चाहिए, और यह सभी पर लागू होते हैं |
नई blog post को Google Search results में जल्दी लाने के 9 best तरीके-
Keyword और कुछ नहीं जिस topic पर आप post लिखते हैं उसी का main word होता है जिसे search करके ही visitors आपके ब्लॉग तक पहुँच पाते हैं | मान लें कि आप 'mobile phone' के बारे में search करते हैं तो जो results show होंगे वो इस प्रकार होंगे-
इस image में देखिये कि आपने 'mobile phone' search किया है तो google उन ही posts को top पर show कर रहा है जिनमें आपका search किया हुआ keyword 'mobile phone' मौजूद है |
ध्यान रहे Keywords को headings,image text और description में भी add करें परंतु Keywords का एक limited मात्रा (सिर्फ 1% से 3%) में ही उपयोग करें |
Wikipedia.org वेबसाइट internal linking का एक बढ़िया उदाहरण है | मैं खुद भी जब wikipedia पर information पढता हूँ तो 15-20 minutes से पहले नहीं हटता |
Eye-Catchy postTITLE कैसे लिखें
बढ़िया Title बनाने के लिए Title की length 60 characters तक रखें और title में numbers,special words आदि का उपयोग करें |
आप सबसे पहले Google search console में अपने blog को add करें और फिर अपने ब्लॉग का Xml Sitemap बनाएं | अब आप जब भी नई post लिखें तो उसे sitemap में submit करें, कुछ देर में ही आपकी post search में आने लगेगी |
अब जब आप की post पर एक साथ इतनी सारी sites से referall traffic आएगा तो आपकी post तो google search results में आएगी ही आएगी |
Backlinks उन्हीं sites या forums से बनाएं जो पॉपुलर हों जिस से आप के blog की reputation भी बानी रहे | ये ही नहीं आप guest post करके और comments के द्वारा भी backlinks बना सकते हैं |
तो इन तरीकों को आप जान ही चुके हैं अब बस आपको इन्हें अपने blog में apply करना है और फिर आप अपनी हर नई post को search में ला सकते हैं | अगर आपके कोई भी सवाल जा सुझाव हैं तो हमें comment कर के अवश्य बताएं |
ज्यादातर नए bloggers इस समस्या से जूझते ही हैं कि जो post वो लिखते हैं वो उन्हें Google search results में मिल ही नहीं पाती है चाहें वो अपने post title को same-to-same ही search क्यों ना कर लें और इसी समस्या के कारण कई लोग शुरुआत में ही blogging छोड़ देते हैं, पर असल में यह कोई समस्या है ही नहीं, यह तो एक guide, एक तरीका है जो ज्यादातर bloggers या तो सही-सही जानते नहीं हैं या apply नहीं कर पाते |
पर इस post के जरिये आप उन सभी तरीकों को जान पाएंगे जिस से आप अपनी blog post को जल्दी से search में ला सकते हैं और इन तरीकों को apply करना भी सीख पाएंगे | यह सभी तरीके कोई special और hidden tricks नहीं हैं, यह तो common तरीके हैं जो सभी bloggers को पता होने ही चाहिए, और यह सभी पर लागू होते हैं |
नई blog post को Google Search results में जल्दी लाने के 9 best तरीके-
1-Keywords add करें
Ranking और search की बात हो और keywords का जिक्र ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता | Keywords की मदद से ही search मुमकिन हो पाती है, अगर आप अपनी post के लिए बेहतर keyword चुन लेते हैं तो आपकी post के search में आने के chances 65% तक बढ़ जाते हैं |Keyword और कुछ नहीं जिस topic पर आप post लिखते हैं उसी का main word होता है जिसे search करके ही visitors आपके ब्लॉग तक पहुँच पाते हैं | मान लें कि आप 'mobile phone' के बारे में search करते हैं तो जो results show होंगे वो इस प्रकार होंगे-
इस image में देखिये कि आपने 'mobile phone' search किया है तो google उन ही posts को top पर show कर रहा है जिनमें आपका search किया हुआ keyword 'mobile phone' मौजूद है |
ध्यान रहे Keywords को headings,image text और description में भी add करें परंतु Keywords का एक limited मात्रा (सिर्फ 1% से 3%) में ही उपयोग करें |
2-Quality content लिखें
Content अकेला ही ऐसा factor है जिसे अगर आप ने अच्छे से लिख दिया तो आप को post को Google search results में लाने के लिए और किसी guide,trick या तरीके की जरुरतर नहीं पड़ेगी | सभी अच्छे और unique content को ही prefer करते हैं जिस से उनकी problem solve हो पाए, अच्छे content वाले blog के कई उदाहरण हैं जैसे-निशा मधुलिका, योर स्टोरी, माय बिग गाइड |3-Internal linking
Internal linking यानी जो post आप लिख रहे हैं उसमें पिछली लिखी हुई posts का Reference देना,Blog की posts को आपस में link करना | यह users को engage करने का बहुत ही जबरदस्त तरीका है जिस से ना केवल हमारे overall views बढ़ते हैं बल्कि Bounce rate भी कम होता है यानी user हमारे blog पर ज्यादा समय व्यतीत करता है |Wikipedia.org वेबसाइट internal linking का एक बढ़िया उदाहरण है | मैं खुद भी जब wikipedia पर information पढता हूँ तो 15-20 minutes से पहले नहीं हटता |
4-बढ़िया title बनाएं
जो भी visitor जब कुछ search करता है तो वो आपकी post का TITLE पढ़ कर ही यह decide करता है कि वो आपकी post पढ़ेगा या नहीं, इसलिए यह बहुत जरुरी है कि आप की post का TITLE ऐसा हो जो आपके visitors को attract कर सके यानी visitor को आपके title को पढ़ कर ही पता लग जाना चाहिए कि वो जो ढूंढ रहा है वो इसी blog पर मौजूद है |Eye-Catchy postTITLE कैसे लिखें
बढ़िया Title बनाने के लिए Title की length 60 characters तक रखें और title में numbers,special words आदि का उपयोग करें |
5-Sitemap सबमिट करें
Post को search में लाने का यह सबसे easy तरीका है | Sitemap यानी एक website की सभी post की list, siemap से आपके द्वारा लिखी गयी नई post आपकी website के database में add हो जाती है और search engines में भी index हो जाती है |आप सबसे पहले Google search console में अपने blog को add करें और फिर अपने ब्लॉग का Xml Sitemap बनाएं | अब आप जब भी नई post लिखें तो उसे sitemap में submit करें, कुछ देर में ही आपकी post search में आने लगेगी |
6-Meta description लिखें
अपनी post के लिए short description जरूर लिखें जिस में अपनी post के main keywords भी add करें | Description आपके title के साथ ही Google search results में show होता है तो अगर आप के description में keywords होंगे तो obviously आपका blog search में जल्दी आएगा |7-Social media पर share करें
Social media साइट जैसे Facebook, Pinterest, Twitter, Linkedin पर अपनी blog post का URL share करें जिस से आपके blog पर Organic traffic के अलावा referalls से भी traffic आ सके |अब जब आप की post पर एक साथ इतनी सारी sites से referall traffic आएगा तो आपकी post तो google search results में आएगी ही आएगी |
8-Backlinks बनाएं
Blog post को search में लाने के लिए अच्छे backlinks भी बनाएं | Backlinks बनाना यानी आपकी website या post का link किसी दूसरी website पर add करना | अब जब उस website का कोई visitor आपके द्वारा add किये हुए link पर click करेगा तो आपकी web presence भी मजबूत होगी और आपको उस website के visitors भी मिलेंगे |Backlinks उन्हीं sites या forums से बनाएं जो पॉपुलर हों जिस से आप के blog की reputation भी बानी रहे | ये ही नहीं आप guest post करके और comments के द्वारा भी backlinks बना सकते हैं |
9-Inspect URL
आप जब भी कोई नई post लिखें और sitemap में submit करें तो check करें कि आपकी post का Url Google में indexed है या नहीं, अगर अब भी आप का Url indexed नहीं है तो आप 'Request Indexing' पर click करके अपने Url को Google पर index कर सकते हैं जिस से आपकी post search में जल्दी आ जाएगी |तो इन तरीकों को आप जान ही चुके हैं अब बस आपको इन्हें अपने blog में apply करना है और फिर आप अपनी हर नई post को search में ला सकते हैं | अगर आपके कोई भी सवाल जा सुझाव हैं तो हमें comment कर के अवश्य बताएं |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Comment करने से पहले इन बातो पर ध्यान दीजिये-
1-किसी भी कमेंट को 3-4 बार ना दोहराएं
2-गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें
3-सवाल डिटेल में पूंछे ताकि मैं आपके सवाल का अच्छे से जवाब दे सकूँ
4-कमेंट करते समय कुछ लिंक,स्पैम या एड्स शेयर ना करें
5-ऊपर दिए गए 4 वाक्यों का ख्याल रख कर ही कमेंट करें