नमस्कार मित्रों आज हम जानने वाले हैं Blog की एक ऐसी महत्वपूर्ण चीज के बारे में जिस पर शायद ही किसी का ध्यान जाता है या जो हम इतना महत्वपूर्ण नहीं समझते हैं | मैं बात कर रहा हूँ Permalink की जो वाकई में एक SEO Factor है और इस से page rank भी काफी प्रभावित होती है |
Blog की हर post में custom permalink जरूर set करें ताकि User आपकी post के URL को आसानी से याद करके आपकी post तक directly पहुँच सके |
यह आपके blog की post का Permanent hyperlink या URL होता है नहीं-नहीं User-friendly URL जिसे आप अपने हिसाब से Set भी कर सकते हैं ताकि वो आसानी से type और read हो सके और User आसानी से उसे याद भी रख सके और आपकी post भी आसानी से index हो जाये |
इसे किसी भी post के title और content के हिसाब से ही Set किया जाता है जिसमें post से सम्बंधित keywords भी होते हैं |
जैसे कि इस post का link ही देखिये -https://gyaniguides.blogspot.com/2020/06/permalink.html
एक short Permalink जिस में post से सम्बंधित keyword भी होते हैं आपकी post को SEO-friendly बनाने के साथ ही user-friendly भी बनाता है जिस से उस post के search में ऊपर आने के chances भी बढ़ जाते हैं |
1-User को URL आसानी से समझ आ सकता है |
2-URL को User आसानी से याद रख पाएगा |
अब निम्न बातों पर ध्यान देते हुए ही हम एक अच्छा सा permalink इस प्रकार लिख सकते हैं-
1-सिर्फ 1-5 words का ही इस्तेमाल करें |
2-Keyword जरूर add करें |
3-एक दम सटीक Url लिखें |
4-Post के title से सम्बंधित मुख्य words को ही लिखें |
जानें कि किसी भी post का एक बढ़िया title कैसे लिखें और इस से search ranking पर क्या प्रभाव पड़ता है |
Permalink को manually set करने के लिए आप निम्न STEPS को follow सकते हैं -
STEP 1 Post लिखने के बाद screen के left sidebar पर Post Settings ऑप्शन में जाएँ |
STEP 2 अब जैसा कि image में दर्शाया गया है 3rd नंबर पर Permalink option पर click करें |
STEP 3 अब Custom permalink select करें और अपने हिसाब से एक short और easy permalink set करें |
ध्यान रहे यहाँ दो words के बीच में Space' ' का प्रयोग ना कर के hyphen'-' का प्रयोग करें |
STEP 4 Done पर click करें |
अब आप का permalink set हो गया है जो इस प्रकार दिखेगा-
https://yourblog.blogspot.com/year/month/your-link.html
या https://yourblog.com/year/month/your-link.html
जैसे कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ कि यह permanent link होता है तो में यह recommend नहीं करता कि आप अपनी पुरानी post का permalink बदलें क्यूंकि ऐसा करने से अपनी indexed post का URL बदल जाता है और आपकी post के उस URL पर आ रहा traffic भी चला जाता है |
पर फिर भी अगर आप चाहते हैं तो मैं बता देता हूँ कि इसके लिए आपको बस अपनी Post को वापिस Draft में बदलना पड़ता हैं और नया Permalink set करना होता है | जैसे-
1-Blog post को edit करें |
2-अब जैसा कि image में दर्शाया गया है 'Revert to Draft' पर click करें |
3-अब ऊपर दिए गए Steps की तरह ही Custom permalink select कर के ही अपना Permalink change कर दें | अब Done पर click कर दें |
महत्वपूर्ण बातें जो आपको पता होनी चाहिए -
1-सभी post के अलग-अलग Permalink रखें
2-बार-बार इसे ना बदलें, post लिखते समय ही set कर दें |
3-Easy words का प्रयोग करें |
तो यह थी Permalink के जुडी सभी जानकारियों पर एक post, अगर आप के इस post से सम्बंधित कोई भी सवाल हों तो हमें comment करके अवश्य बताएं |
Blog की हर post में custom permalink जरूर set करें ताकि User आपकी post के URL को आसानी से याद करके आपकी post तक directly पहुँच सके |
Permalink क्या होता है ?
Permalink - Permanent linkयह आपके blog की post का Permanent hyperlink या URL होता है नहीं-नहीं User-friendly URL जिसे आप अपने हिसाब से Set भी कर सकते हैं ताकि वो आसानी से type और read हो सके और User आसानी से उसे याद भी रख सके और आपकी post भी आसानी से index हो जाये |
इसे किसी भी post के title और content के हिसाब से ही Set किया जाता है जिसमें post से सम्बंधित keywords भी होते हैं |
जैसे कि इस post का link ही देखिये -https://gyaniguides.blogspot.com/2020/06/permalink.html
Permalink का क्या महत्त्व होता है ?
यह आपकी blog post के लिए अत्यंत आवश्यक होता है जिस के कारण ही user आपकी किसी भी post तक पहुंचकर उसे पढ़ सकता है |एक short Permalink जिस में post से सम्बंधित keyword भी होते हैं आपकी post को SEO-friendly बनाने के साथ ही user-friendly भी बनाता है जिस से उस post के search में ऊपर आने के chances भी बढ़ जाते हैं |
SEO-Friendly permalink कैसे बनाते हैं ?
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि एक बढ़िया सा well-structured permalink चुनना इतना क्यों जरुरी है ? आखिर Google और हम इस के द्वारा users को क्या प्रदान कर रहे हैं ? User को इस से क्या फ़ायदा हो सकता है ?1-User को URL आसानी से समझ आ सकता है |
2-URL को User आसानी से याद रख पाएगा |
अब निम्न बातों पर ध्यान देते हुए ही हम एक अच्छा सा permalink इस प्रकार लिख सकते हैं-
1-सिर्फ 1-5 words का ही इस्तेमाल करें |
2-Keyword जरूर add करें |
3-एक दम सटीक Url लिखें |
4-Post के title से सम्बंधित मुख्य words को ही लिखें |
जानें कि किसी भी post का एक बढ़िया title कैसे लिखें और इस से search ranking पर क्या प्रभाव पड़ता है |
Blogger नई blog post का Permalink कैसे Set करते हैं ?
Blogger में वैसे तो permalink automatically आपके post के title के हिसाब से ही set हो जाता है पर वो हमेशा short और सटीक नहीं होता है, इसलिए अगर आप manually ही custom permalink को set करें तो अच्छा होता है |Permalink को manually set करने के लिए आप निम्न STEPS को follow सकते हैं -
STEP 1 Post लिखने के बाद screen के left sidebar पर Post Settings ऑप्शन में जाएँ |
STEP 2 अब जैसा कि image में दर्शाया गया है 3rd नंबर पर Permalink option पर click करें |
STEP 3 अब Custom permalink select करें और अपने हिसाब से एक short और easy permalink set करें |
ध्यान रहे यहाँ दो words के बीच में Space' ' का प्रयोग ना कर के hyphen'-' का प्रयोग करें |
STEP 4 Done पर click करें |
अब आप का permalink set हो गया है जो इस प्रकार दिखेगा-
https://yourblog.blogspot.com/year/month/your-link.html
या https://yourblog.com/year/month/your-link.html
किसी पुरानी post का permalink कैसे बदलें ?
जैसे कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ कि यह permanent link होता है तो में यह recommend नहीं करता कि आप अपनी पुरानी post का permalink बदलें क्यूंकि ऐसा करने से अपनी indexed post का URL बदल जाता है और आपकी post के उस URL पर आ रहा traffic भी चला जाता है |
पर फिर भी अगर आप चाहते हैं तो मैं बता देता हूँ कि इसके लिए आपको बस अपनी Post को वापिस Draft में बदलना पड़ता हैं और नया Permalink set करना होता है | जैसे-
1-Blog post को edit करें |
2-अब जैसा कि image में दर्शाया गया है 'Revert to Draft' पर click करें |
3-अब ऊपर दिए गए Steps की तरह ही Custom permalink select कर के ही अपना Permalink change कर दें | अब Done पर click कर दें |
महत्वपूर्ण बातें जो आपको पता होनी चाहिए -
1-सभी post के अलग-अलग Permalink रखें
2-बार-बार इसे ना बदलें, post लिखते समय ही set कर दें |
3-Easy words का प्रयोग करें |
तो यह थी Permalink के जुडी सभी जानकारियों पर एक post, अगर आप के इस post से सम्बंधित कोई भी सवाल हों तो हमें comment करके अवश्य बताएं |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Comment करने से पहले इन बातो पर ध्यान दीजिये-
1-किसी भी कमेंट को 3-4 बार ना दोहराएं
2-गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें
3-सवाल डिटेल में पूंछे ताकि मैं आपके सवाल का अच्छे से जवाब दे सकूँ
4-कमेंट करते समय कुछ लिंक,स्पैम या एड्स शेयर ना करें
5-ऊपर दिए गए 4 वाक्यों का ख्याल रख कर ही कमेंट करें