नए Blog पर Organic Traffic कैसे पाएं ? कैसे एक Hindi blog को Search result में Top पर लाएं ? Blogger में FAQ page कैसे बनाएं ?
कई नए Bloggers के साथ होता यह है कि वो खूब मेहनत करते हैं,सभी SEO tips को फॉलो करते हैं, अच्छा content भी लिखते हैं पर फिर भी उनके blog पर उचित organic traffic नहीं आता यानी सीधे Google search से traffic नहीं आता है जिस से निराश होकर ज्यादातर नए bloggers ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है, पर ऐसा क्यों होता है कि इतनी मेहनत में बाद भी निराशा ही मिलती है ?
दरअसल इसके 3 मुख्य कारण हैं-
1-जो कंटेंट अपने लिखा है वैसा similar कंटेंट पहले से ही मौजूद होना |
2-जिस topic पर आप लिख रहे हैं उस पर ज्यादा competition होना |
3-जाने-अनजाने में आप के द्वारा सही से content ना लिखा जाना |
Blogging करने के लिए best topic कैसे best topic कैसे चुनते हैं ?
अब सवाल यह आता है कि नया और unique content कैसे लिखा जाए, internet पर तो सब कुछ पहले से ही मौजूद है तो कुछ नया कैसे लिखा जाए |
इस का एक आसान सा उपाय है सवाल-जवाब वाली post बनाना या अपनी post में ही कुछ सवाल-जवाब add करना यानी FAQ को post में add करना | FAQ Schema को add करके हम ऐसे ही कई सवाल-जवाब बना सकते हैं जिस के 2 फायदे हैं-
1-आपका खुद का unique content बन जाता है |
2-आप की post Top search result में आती है जिस से अच्छा-खासा organic traffic भी मिलता है |
नई post को जल्दी से search में कैसे लाएं ?
मान लें कि आपने Google पर कुछ search किया जैसे-' भगवद गीता उपदेश 'तो Rich results कुछ इस प्रकार show होंगे-
अब आप समझ ही गए होंगे कि यह कैसे show होते हैं जिन से user को exact question का exact answer मिल जाता है | आप खुद ही देखें Google ने अब search हुई query का उत्तर कितनी आसानी से show किया है |
आईये अब जानते हैं कि कैसे हम इसे अपनी post में भी add कर सकते हैं |
STEP 1 सबसे पहले JSON-LD schema generate करने वाली वेबसाइट पर जाएँ -
https://saijogeorge.com/json-ld-schema-generator/faq/
STEP 2 अब आप के स्क्रीन पर इस प्रकार एक Tool खुलेगा जिसमें आप आसानी से अपने Question-Answer add करें |
आप जितने चाहें उतने FAQ बना सकते हैं पर मैं आपको suggest करूँगा कि आप 4-10 FAQ ही बनाएं |
STEP 3 अब आपका FAQ code बन चुका है जिसे आपको अब अपनी post में भी add करना होगा | तो आप Minified या Prettified दोनों में से किसी को भी select कर के code को copy कर लें |
अच्छी search performance के लिए मैं आपको Minified version ही select करने के लिए suggest करूँगा |
Wordpress में FAQ schema कैसे लगाएं ?
आप इन Steps को follow कर के blogspot blog में FAQ schema लगा सकते हैं-
STEP 1 जिन question-answer को आपने FAQ में add किया है उन्हें same-to-same अपनी post के compose section में भी add करें यानी उस code को यहाँ paste कर दें |
STEP 2 अपनी Blog post editor के HTML section में आपने जहाँ तक content लिखा है उसके एकदम end में आप इस code को add करें |
अब जैसा कि आप ने FAQ बनाकर add कर लिए हैं तो आप इसे अब GOOGLE STRUCTURED DATA TESTING TOOL की मदद से check कर सकते हैं कि इसमें कोई error या warning तो नहीं है |
STEP 3 अब आप की blog post में FAQ schema add हो गया है,इसे check करने के लिए आप यहाँ जाएँ -
https://search.google.com/test/rich-results
अब FAQ schema तो लगा दिया लेकिन ऐसे questions कहाँ से लाएं जो users ज्यादातर search करते हों | इसका उत्तर आपको इस paragraph में मिलेगा |
कई बार जब हम कोई post लिख रहे होते हैं तो हमारे दिमाग में उस post से सम्बंधित कई बातें चल रही होती हैं | हम लिखते समय यह जरूर interpret करते हैं कि user इसे कैसे पढ़ेगा, इसको पढ़ने के बाद उसके मन में क्या-क्या सवाल आ सकते हैं आदि | बस इन्हीं सवालों को FAQ की form में हम पोस्ट में add कर सकते हैं |
Website- www.answerthepublic.com
अगर आप नए blogger हैं तो जिस website से आप अपने article की hint ले रहे हैं उसके unanswered comment जो relevant हों उन को अपने FAQ page में add करें |
FAQ यानी Frequently asked questions जिसमें किसी topic से सम्बंधित questions के specified answers दिए होते हैं |
Blogger में FAQ schema किस प्रकार काम करता है ?
FAQ pages की सहायता से किसी भी page के लिए rich result snippets बनाये जा सकते हैं | नए blog इस की सहायता से organic traffic पा सकते हैं |
क्या FAQ को हम हिंदी blog में भी add कर सकते हैं ?
FAQ को आप हिंदी blog में भी add कर सकते हैं | आपको बस आपके हिंदी के प्रश्नों के लिए Json-ld FAQ schema code बनाकर अपनी post में add करना होगा |
क्या search engines में rank करने के लिए FAQ जरुरी हैं ?
जरुरी नहीं कि search engine के search pages में rank करने के लिए आपको FAQ add करने ही हों,FAQ से तो आप rich results snippets generate कर सकते हैं जो आपके user के search experience को काफी बेहतर करता है जिस से आप अच्छा organic traffic पा सकते हैं जिस से indirectly आप के blog की rank भी बेहतर होती है |
अगर आप के इस post से जुड़े कोई भी सवाल या विचार हैं तो हमें comment कर के अवश्य बताएं | अगर आप चाहें तो इस विषय पर हमारी forum website- hinditechie.com पर सवाल-जवाब भी कर सकते हैं |
कई नए Bloggers के साथ होता यह है कि वो खूब मेहनत करते हैं,सभी SEO tips को फॉलो करते हैं, अच्छा content भी लिखते हैं पर फिर भी उनके blog पर उचित organic traffic नहीं आता यानी सीधे Google search से traffic नहीं आता है जिस से निराश होकर ज्यादातर नए bloggers ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है, पर ऐसा क्यों होता है कि इतनी मेहनत में बाद भी निराशा ही मिलती है ?
दरअसल इसके 3 मुख्य कारण हैं-
1-जो कंटेंट अपने लिखा है वैसा similar कंटेंट पहले से ही मौजूद होना |
2-जिस topic पर आप लिख रहे हैं उस पर ज्यादा competition होना |
3-जाने-अनजाने में आप के द्वारा सही से content ना लिखा जाना |
Blogging करने के लिए best topic कैसे best topic कैसे चुनते हैं ?
अब सवाल यह आता है कि नया और unique content कैसे लिखा जाए, internet पर तो सब कुछ पहले से ही मौजूद है तो कुछ नया कैसे लिखा जाए |
इस का एक आसान सा उपाय है सवाल-जवाब वाली post बनाना या अपनी post में ही कुछ सवाल-जवाब add करना यानी FAQ को post में add करना | FAQ Schema को add करके हम ऐसे ही कई सवाल-जवाब बना सकते हैं जिस के 2 फायदे हैं-
1-आपका खुद का unique content बन जाता है |
2-आप की post Top search result में आती है जिस से अच्छा-खासा organic traffic भी मिलता है |
नई post को जल्दी से search में कैसे लाएं ?
FAQ schema markup क्या होता है ?
FAQ page एक ऐसा page होता है जिसमे किसी विशेष topic से सम्बंधित प्रश्न-उत्तर होते हैं और अगर इसी page को सही से चिन्हित किया जाये तो इस page के प्रश्न-उत्तर Google search के लिए rich results बन जाते हैं यानी यह एक structured DATA Markup होता है जिसे हम अपनी post में उपयोग करके Google Search में rich results पा सकते हैं |मान लें कि आपने Google पर कुछ search किया जैसे-' भगवद गीता उपदेश 'तो Rich results कुछ इस प्रकार show होंगे-
अब आप समझ ही गए होंगे कि यह कैसे show होते हैं जिन से user को exact question का exact answer मिल जाता है | आप खुद ही देखें Google ने अब search हुई query का उत्तर कितनी आसानी से show किया है |
आईये अब जानते हैं कि कैसे हम इसे अपनी post में भी add कर सकते हैं |
Blogger में FAQ schema markup लगाने के फायदे
FAQ schema से ना केवल आपके blog की visiblity बढ़ती हैं बल्कि आपके blog को Google search results में top पर आने का मौका भी मिलता है | ये ही नहीं visitors को अपनी query का उत्तर जानने में काफी आसानी होती है क्यूंकि उसके सभी सवालों के जवाब उसे एक ही जगह मिल जाते हैं |Blogger में FAQ Schema markup कैसे बनाएं ?
Blogger में FAQ schemaबनाने के लिए वैसे तो एक code लिखकर उसे blog post में add करना होता है पर जैसा कि हम जानते हैं कि code लिखना काफी difficult होता है क्यूंकि हर कोई Coding नहीं जानता है, इसलिए मैं आपको एक Tool की madad से FAQ schema बनाना STEP-by-STEP सिखाँऊगा जिस से आपका FAQ code आसानी से generate हो जाएगा |STEP 1 सबसे पहले JSON-LD schema generate करने वाली वेबसाइट पर जाएँ -
https://saijogeorge.com/json-ld-schema-generator/faq/
STEP 2 अब आप के स्क्रीन पर इस प्रकार एक Tool खुलेगा जिसमें आप आसानी से अपने Question-Answer add करें |
आप जितने चाहें उतने FAQ बना सकते हैं पर मैं आपको suggest करूँगा कि आप 4-10 FAQ ही बनाएं |
STEP 3 अब आपका FAQ code बन चुका है जिसे आपको अब अपनी post में भी add करना होगा | तो आप Minified या Prettified दोनों में से किसी को भी select कर के code को copy कर लें |
अच्छी search performance के लिए मैं आपको Minified version ही select करने के लिए suggest करूँगा |
Blog Post में FAQ schema कैसे add करें ?
Wordpress में तो Yoast SEO या rankmath plugin की मदद से हम इसे आसानी से लगा सकते हैं पर blogger में हमें इसे manually ही add करना होता है |Wordpress में FAQ schema कैसे लगाएं ?
आप इन Steps को follow कर के blogspot blog में FAQ schema लगा सकते हैं-
STEP 1 जिन question-answer को आपने FAQ में add किया है उन्हें same-to-same अपनी post के compose section में भी add करें यानी उस code को यहाँ paste कर दें |
STEP 2 अपनी Blog post editor के HTML section में आपने जहाँ तक content लिखा है उसके एकदम end में आप इस code को add करें |
अब जैसा कि आप ने FAQ बनाकर add कर लिए हैं तो आप इसे अब GOOGLE STRUCTURED DATA TESTING TOOL की मदद से check कर सकते हैं कि इसमें कोई error या warning तो नहीं है |
STEP 3 अब आप की blog post में FAQ schema add हो गया है,इसे check करने के लिए आप यहाँ जाएँ -
https://search.google.com/test/rich-results
अब FAQ schema तो लगा दिया लेकिन ऐसे questions कहाँ से लाएं जो users ज्यादातर search करते हों | इसका उत्तर आपको इस paragraph में मिलेगा |
FAQ schema के लिए questions कैसे बनाएं/ढूंढें ?
हम कई तरीकों से FAQ schema question ढूंढ सकते हैं,जैसे -1-खुद के बनाये content से
अगर आप internal search को अपने blog पर allow करते हैं और आप का blog Google Analytics से जुड़ा हुआ है तो user जो भी चीज आपके ब्लॉग पर search करता है उस data की जानकारी से आप questions बना सकते हैं |कई बार जब हम कोई post लिख रहे होते हैं तो हमारे दिमाग में उस post से सम्बंधित कई बातें चल रही होती हैं | हम लिखते समय यह जरूर interpret करते हैं कि user इसे कैसे पढ़ेगा, इसको पढ़ने के बाद उसके मन में क्या-क्या सवाल आ सकते हैं आदि | बस इन्हीं सवालों को FAQ की form में हम पोस्ट में add कर सकते हैं |
2-Quora से
Quora एक ऐसी site है जहाँ कई व्यक्ति अपने सवाल पूछते हैं और experience शेयर करते हैं जिस से किसी भी topic पर खूब सारा content बहुत deep तक मिल जाता है जिसकी सहायता से हम कई FAQ बना सकते हैं |3-People also ask से
कई बार Google बढ़िया user experience के लिए Search page पर ही आपकी query solve करने के लिए कुछ question-answer दिखता है जहाँ से आप कुछ questions पढ़कर उसके FAQ बना सकते हैं |4-Answer the public से
इस website से आप किसी भी keywords से सम्बंधित कई questions की list देख सकते हैं जिस से आपको FAQ बनाने में काफी आसानी होगी |Website- www.answerthepublic.com
5-Comment से
जब भी users आपके blog को पढ़ते हैं तो कभी-कभी उनके मन में कुछ सवाल होते हैं जो वो comment section में पूछते हैं | अगर ज़्यादा लोग same questions बार-बार पूछें या आप को लगे कि यह relevant question है तो आप उसे FAQ में add कर सकते हैं |अगर आप नए blogger हैं तो जिस website से आप अपने article की hint ले रहे हैं उसके unanswered comment जो relevant हों उन को अपने FAQ page में add करें |
इस post से सम्बंधित FAQ-FREQUENTLY ASKED QUESTIONS
FAQ क्या होते हैं ?FAQ यानी Frequently asked questions जिसमें किसी topic से सम्बंधित questions के specified answers दिए होते हैं |
Blogger में FAQ schema किस प्रकार काम करता है ?
FAQ pages की सहायता से किसी भी page के लिए rich result snippets बनाये जा सकते हैं | नए blog इस की सहायता से organic traffic पा सकते हैं |
क्या FAQ को हम हिंदी blog में भी add कर सकते हैं ?
FAQ को आप हिंदी blog में भी add कर सकते हैं | आपको बस आपके हिंदी के प्रश्नों के लिए Json-ld FAQ schema code बनाकर अपनी post में add करना होगा |
क्या search engines में rank करने के लिए FAQ जरुरी हैं ?
जरुरी नहीं कि search engine के search pages में rank करने के लिए आपको FAQ add करने ही हों,FAQ से तो आप rich results snippets generate कर सकते हैं जो आपके user के search experience को काफी बेहतर करता है जिस से आप अच्छा organic traffic पा सकते हैं जिस से indirectly आप के blog की rank भी बेहतर होती है |
अगर आप के इस post से जुड़े कोई भी सवाल या विचार हैं तो हमें comment कर के अवश्य बताएं | अगर आप चाहें तो इस विषय पर हमारी forum website- hinditechie.com पर सवाल-जवाब भी कर सकते हैं |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Comment करने से पहले इन बातो पर ध्यान दीजिये-
1-किसी भी कमेंट को 3-4 बार ना दोहराएं
2-गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें
3-सवाल डिटेल में पूंछे ताकि मैं आपके सवाल का अच्छे से जवाब दे सकूँ
4-कमेंट करते समय कुछ लिंक,स्पैम या एड्स शेयर ना करें
5-ऊपर दिए गए 4 वाक्यों का ख्याल रख कर ही कमेंट करें