सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Plagiarism क्या होता है ? Plagiarism कैसे check करें ?

क्या आपको पता है कि हर साल कई Blog register होते हैं पर इनमें से मात्र  5% ही सफल हो पाते हैं | क्यों 95% blog चल ही नहीं पाते ?

इसके कई reason हैं पर आज मैं एक मुख्य reason आप लोगों के साथ share करना चाहूंगा जिस को जानना आप के लिए बेहद जरुरी है | 
और अगर आप नए blogger हैं तो आपके लिए तो यह post अतिआवश्यक है क्यूंकि हो सकता है आप इस post को पढ़कर इस साल खुद के blog को उन 5% की श्रेणी में रख सको जो सफल हो जाते हैं |

Plagiarism क्या होता है ? Plagiarism कैसे check करें ?

होता क्या है कि कभी-कभी नए bloggers जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियाँ कर देते हैं जिस से उन को blogging करियर में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसी प्रकार की एक गलती है-Plagiarism जिस के कारण कई blog या तो penalize हो जाते हैं या लम्बे समय तक टिक नहीं पाते | आईये विस्तार से जानते हैं-

Plagiarism क्या होता है ?

Plagiarism मतलब साहित्यिक चोरी |
किसी दूसरे लेखक के मूल काम, लेख, विचार आदि का उसकी इजाजत के बिना संस्करण करना ही साहित्यिक चोरी या plagiarism कहलाता है | 

Blogging की भाषा में आप इसे content को copy करना कह सकते हैं | किसी दूसरे की post या content को copy कर के अपने blog पर publish करना ही Plagiarism कहलाता है | 

ज्यादातर नए bloggers इन गलतियों के कारण Plagiarism का शिकार होते हैं-

1-किस topic पर post लिखें और उसमें क्या लिखें ये उन्हें पता ही नहीं होता क्यूंकि कोई बताने वाला ही नहीं होता है तो इस कारण से कई लोग दूसरी site से content को copy कर के अपने blog पर publish कर देते हैं |

2-अनजाने में कई नए bloggers पूरा content तो अपना लिखते हैं पर images को internet से download कर के बिना credit अपनी post में उपयोग में लेते है | 

3-कई bloggers किसी दूसरे के content को content-spinning की सहायता से बदलकर या उसके थोड़े parts copy कर के अपनी post में उपयोग करते हैं |  

इस सब से एक तो Google पहले ही ऐसे plagiarized content को penalize कर देता है, दूसरा User भी ऐसे content को नकार देते हैं और तीसरा कि जिस व्यक्ति का ये original content होता है वो penalty strike लगा देता है जिस से उस Blogger का अकाउंट suspend हो जाता है |

Plagiarism से कैसे बचा जाए ?

Plagiarism से निम्न तरीकों से बचा जा सकता है-

1-Unique content लिख कर Plagiarism से बचा जा सकता है और इस से post पर जल्दी से traffic भी आता है और post की ranking भी काफी improve होती है | अगर आप का content unique है तो आप अपनी और अपने blog की एक अलग पहचान बना सकते हैं |

2-Images के copyright से बचने के लिए आप image बना भी सकते हैं या loyalty के साथ इन्हें उपयोग भी कर सकते हैं | आप online या offline दोनों तरीकों से image बना सकते हैं जिसके लिए आप Photoshop, Pixlr, Canva, MS Power-point, MS paint आदि का उपयोग कर सकते हैं |

Images बनाने की पूरी जानकारी के लिए आप यह पढ़ सकते हैं-https://hinditechie.com/blog/70-resources-blog-image-design-hindi/

3-Plagiarism checking tool से आप content की originality check कर के plagiarism से बच सकते हैं |

यहाँ पर मैं यह भी Clear कर देना चाहते हूँ कि किसी भी साइट से direct copy करना ही Plagiarism के अंतर्गत नहीं आता है, अगर आप किसी के content को directly copy-paste ना कर के थोड़ा modify कर खुद type कर के लिख रहे हो तो भी वो copyrighted content ही माना जा सकता है |

अब आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसे तो कुछ लिख ही नहीं पाएंगे पर ऐसा नहीं हैं आप कुछ Online Plagiarism checking tool की मदद से यह check कर सकते हैं कि कहीं content copyrighted तो नहीं है और फिर unique content लिख सकते हैं |

Plagiarism checking tools 

वैसे तो content का copyright check करने के लिए कई online tools मौजूद हैं पर मैं आपको वो tools बता रहा हूँ जो मैं उपयोग करता हूँ और यह free हैं,easy-to-use हैं, और नए bloggers के लिए सबसे बेहतर हैं |

1-Duplichecker Plagiarism checker 

यह free, accurate और easy-to-use tool है और research scholars व नए bloggers के लिए काफी बढ़िया भी है | इसमें content को check करवाने के लिए आप content को direclty copy कर के submit कर सकते हैं, उसकी Pdf upload कर सकते हैं और Url भी डाल सकते हैं |
इसके results में आप जान सकते हैं कि आप का कौन सा paragraph copied है , कितना content original है व content कौन सी website से मिलता-जुलता है |

2-Small Seo tools Plagiarism checker  

यह tool भी बिलकुल free और easy-to-use है और कई bloggers इसका उपयोग करते हैं | इसमें एक समय पर 1000 से ज्यादा words check नहीं किये जा सकते हैं | इसमें भी content को copy कर के या content की pdf file या Url की सहायता से plagiarism check कर सकते हैं |
इसमें भी results कुछ इस प्रकार show होते हैं जिन के जरिये आप जान सकते हैं कि कितना content unique है,copyrighted content किस site से है आदि |

3-Grammarly

Free users के लिए ये tool बहुत limited है जिसमें आप सिर्फ यह जान सकते हैं कि content original है या नहीं पर इसका premium version भी है जो वाकई premium ही है जिसे आप 30$/माह में खरीद सकते हैं या offer के साथ इसका Annual subscription ले सकते हैं  |

Plagiarism कैसे check करें ?

Plagiarism check करने के लिए आप निम्न steps को follow कर सकते हैं -

STEP 1 सबसे पहले आप Duplichecker plagiarism checker website को open करें |

Duplichecker से plagiarism कैसे check करें ?

STEP 2 अब जैसा कि image में दर्शाया गया है इस box में अपना content डालें |

STEP 3 "Check plagiarism" पर click करें | अगर आप इसी content की grammar check करना चाहते हैं तो "Check Grammar" पर click करें |

अब कुछ seconds में आप की plagiarism report आपको मिल जाएगी जिसको आप चाहें तो Pdf form में download भी कर सकते हैं |

Plagiarism check करना क्यों जरुरी है ?

Plagiarism check करने की जरुरत किसी को भी पड़ सकती है चाहें वो writer हो,research scholar हो या और कोई पर अगर हम bloggers की बात करें तो चाहें कोई नया blogger हो या pro blogger हो सभी को plagiarism check करने कि जरुरत होती ही है जिस से वो पता लगा सकें कि जो वो content लिख रहे हैं वो original है या अगर वो किसी से content लिखवा रहे हैं या guest post लिखवा रहे हैं तो check कर सकें कि कहीं content copied तो नहीं है |

तो अब आप Plagiarism के बारे में सबकुछ जान ही गए होंगे इसलिए अब इसे उपयोग में लाएं | अगर आप के इस post से सम्बंधित कोई भी सवाल हैं या आपको blogging करने में और कोई परेशानियां आ रही हैं तो आप हमें comment कर सकते हैं आपकी पूरी मदद की जाएगी |

यह भी पढ़ें:

टिप्पणियाँ

  1. Bahut badhiya content hai,mujhe isi ki awashyakta thi.

    जवाब देंहटाएं
  2. सर ये पोस्ट पढ़ कर दीमाग की आधी टेंशन ख़तम हो गई।

    और आधी टेंशन ये है कि मेरे कंटेंट का फ़ॉन्ट सही नहीं है और कलर भी देखने में कुछ खास नहीं है इसके लिए क्या करना पड़ेगा सर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सबसे पहले तो बहुत-बहुत धन्यवाद |

      Font size set करने के लिए आप अपने blog के theme section में जाकर HTML पर क्लिक करें और वहां पर font-size search कर के अपने हिसाब से size set करें | अब आप font का size change हो गया है,यहाँ आप mobile,desktop दोनों के हिसाब से font का size select करें यानी जो दोनों view पर ठीक लगे |

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

Comment करने से पहले इन बातो पर ध्यान दीजिये-

1-किसी भी कमेंट को 3-4 बार ना दोहराएं
2-गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें
3-सवाल डिटेल में पूंछे ताकि मैं आपके सवाल का अच्छे से जवाब दे सकूँ
4-कमेंट करते समय कुछ लिंक,स्पैम या एड्स शेयर ना करें
5-ऊपर दिए गए 4 वाक्यों का ख्याल रख कर ही कमेंट करें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Blogging क्या होता है? Blogging से पैसे कमाने की सम्पूर्ण guide

क्या आप घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं ? हो सकता है आप भी 9 से 5 वाली जॉब से अपने सपने पूरे नहीं कर पा रहे हैं तो क्या आप भी कुछ extra income चाहते हैं ? जी हाँ सभी चाहते हैं कि वो अपनी रेगुलर जॉब के अतिरिक्त आय के अन्य सोर्स भी बना सकें और ऐसा ही एक आसान और genuine तरीका है Blogging | आज के इस इंटरनेट जगत में पैसे कमाने के कई साधन उपलब्ध हुए हैं जिन से हम घर बैठे-बैठे ही लाखों रूपये कमा सकते हैं | Blogging करना भी ऐसा ही ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका   है | Blogging एक ऐसा तरीका है जिस में हम मौजूदा संसाधनों से ही पैसे कमा सकते हैं | अगर आप यह article पढ़ रहे हैं या आप Facebook या यूट्यूब चलाते हैं तो आप definitely blogging कर सकते हैं | Blogging से पैसे कमाना इतना आसान है जितना अब तक कभी नहीं रहा है, बस आपको चाहिए एक mobile या computer और internet connection जो JIO के कारण आजकल सभी के पास मौजूद है | मैं खुद भी एक blogger हूँ और blogging करता हूँ इसलिए blogging के फायदे जानता हूँ और आज इन्हीं फायदों को मैं आप से SHARE करूँग...

Organic Traffic पाने के लिए Blog में FAQ Schema कैसे लगाएँ ?

नए Blog पर Organic Traffic कैसे पाएं ? कैसे एक Hindi blog को Search result में Top पर लाएं ? Blogger में FAQ page कैसे बनाएं ? कई नए Bloggers के साथ होता यह है कि वो खूब मेहनत करते हैं,सभी SEO tips को फॉलो करते हैं, अच्छा content भी लिखते हैं पर फिर भी उनके blog पर उचित organic traffic नहीं आता यानी सीधे Google search से traffic नहीं आता है जिस से निराश होकर ज्यादातर नए bloggers ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है, पर ऐसा क्यों होता है कि इतनी मेहनत में बाद भी निराशा ही मिलती है ? दरअसल इसके 3 मुख्य कारण हैं- 1-जो कंटेंट अपने लिखा है वैसा similar कंटेंट पहले से ही मौजूद होना | 2-जिस topic पर आप लिख रहे हैं उस पर ज्यादा competition होना | 3-जाने-अनजाने में आप के द्वारा सही से content ना लिखा जाना | Blogging करने के लिए best topic कैसे best topic कैसे चुनते हैं ? अब सवाल यह आता है कि नया और unique content कैसे लिखा जाए, internet पर तो सब कुछ पहले से ही मौजूद है तो कुछ नया कैसे लिखा जाए | इस का एक आसान सा उपाय है सवाल-ज...