सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Post title:11 best तरीकों से Catchy post title लिखना सीखें

जैसा कि हम सब जानते हैं कि Blog post को Google top search results में लाने में कई Ranking factors शामिल होते हैं | उन्हीं factors में से एक होता है Post Title यानी आप जो post या आर्टिकल अपने ब्लॉग पर लिखेंगे उसका शीर्षक |
आपका title ही मुख्य तौर पर आपकी post को Google पर दर्शाता है जिस से ही search करने वाला व्यक्ति यह तय करता है कि जिस सवाल का जवाब वो चाहता है वो उसे आपके ब्लॉग पर मिलेगा भी या नहीं | 

Blog post के लिए catchy post title कैसे लिखें |

क्या वाकई Post title से Page ranking में फर्क पड़ता है ?

इस से आपकी page rank वाकई में affect होती है | आमतौर पर नए bloggers यही गलती कर देते हैं कि वह किसी post का एक सिंपल सा ही title चुन लेते हैं जो एक तो बहुत छोटा सा होता है और उसमें keywords,word of  mouth जैसी कुछ विशेषताएं होती  ही नहीं है जिस से उनका कंटेंट चाहे कितना ही अच्छा हो पर फिर भी वो Users को attract नहीं कर पाता है जिस से user और search engines दोनों ही इसे अनदेखा कर देते हैं |

First Impression is the Last Impression!

एक रिसर्च के मुताबिक 70 % लोग किसी आर्टिकल का title या headline पढ़ने के बाद ही यह निश्चित करते हैं कि उन्हें वो आर्टिकल पढ़ना है या नहीं | यानी अगर visitors को आपकी post का title ही अच्छा नहीं लगा तो वो आपकी Post पढ़ेंगे भी नहीं |

इसलिए नए bloggers के लिए यह बहुत ही जरुरी है कि वह एक बढ़िया सा SEO-friendly और catchy title ही चुनें जिस से visitors उनकी post को पढ़ने के लिए आतुर हों और उनका blog जल्दी से जल्दी टॉप सर्च रिजल्ट्स में आने लगे |

Post का Title कैसा होना चाहिए ?

आपकी Post का title बहुत आकर्षित होना चाहिए | Title ऐसा होना चाहिए जिसे पढ़कर visitor यह पक्का कर ले कि उसको इस post से वो सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी जिसके लिए उसने online सर्च करना चाहा है |

Blog कैसे बनाते हैं ?

आप खुद ही सोचिये कि अगर आप रोज़ सुबह अखबार पढ़ते हैं तो पूरा पढ़ते हैं या उन्हीं खबर को पढ़ते हैं जो आपके काम की हों और आपको ज़्यादा आकर्षित करती हों | जाहिर सी बात है हम वही चीज़ें पसंद करते हैं जो  हम को आकर्षित करती हैं |

इस लेख में आप निम्न प्रश्नो के उत्तर पा सकते हैं-

प्र-ब्लॉग post के लिए Catchy post title कैसे लिखें ?
प्र-SEO-friendly post title कैसे लिखें ?
प्र-Post की heading कैसी होनी चाहिए ?
प्र-Webpage में Title Tag कैसे बनाएं ?

इन 11 तरीकों से आप एक catchy post title लिख सकते हैं

1-Title में Keywords का प्रयोग करना

Keywords On-page SEO का एक मुख्य element होते हैं जिनकी उपस्तिथि Title,Content,Link,Description में जरूर होनी चाहिए पर सीमित मात्रा में ही होनी चाहिए |
Title में Keywords जोड़ने से सर्च इंजिन्स आसानी से आपकी Post को index करके टॉप सर्च रिजल्ट्स में ला सकते हैं | इसीलिए कम से कम 1 मुख्य keyword तो अपने title में रखें ही रखें | बेहतर होगा अगर आप long tail keywords का प्रयोग करें |

Search results ऑफ़ Keyword Car

जब मैंने Google पर "Car" शब्द सर्च किया तो सर्च में पहले वो रिजल्ट ही आया जिसके domain,title,search description तीनों में एकल keyword "car" ही है | यानी keywords वाकई में important हैं |

2-Numbers का प्रयोग करना

Heading में numbers का उपयोग करके हम अपनी post को अच्छे से optimize कर सकते हैं जिस से हम अपने ब्लॉग का CTR करीब 40 % तक बढ़ा सकते हैं | इस trick से हम अपनी post को सर्च में टॉप पर आसानी से ला सकते हैं |
सभी बड़े-बड़े Bloggers इसी तकनीक का इस्तेमाल कर के अपनी post को टॉप पर लाते हैं |
जैसे-
20 tips से अपने आप को Fit रखिये
Top 10 best movies जो students को अवश्य देखनी चाहिए |

Numbers-Newton के 3 नियम

आप खुद देख सकते हैं कि मैंने भी अपने इस title में numbers का प्रयोग किया है | यह image देख कर आप यह समझ ही सकते हैं |

3-स्पेशल शब्दों का प्रयोग करना

अपने ब्लॉग title में special words  का इस्तेमाल कर के अपने ब्लॉग का CTR काफी बढ़ा सकते हैं | यह modified words होते हैं जो title को काफी catchy और attractive बनाते हैं |
उदाहरण-आप इस image में देख ही सकते हैं कि कैसे रोचक और अद्धभुत जैसे कुछ स्पेशल शब्दों की मदद से सर्च में टॉप पर आ सकते हैं |

राजस्थान से जुड़े रोचक तथ्य

आप इन कुछ स्पेशल शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं-
  • रोचक 
  • अध्भुत 
  • Best
  • Interesting 
  • Guide 
  • Ultimate 
  • अनोखे/अनोखा 
  • Unique 

4-क्या/क्यों/कैसे का प्रयोग करना

इसे ज़्यादातर Bloggers "HOW TO" तरीका भी कहते हैं | इस तरीके से आप अपने blog का CTR 30%तक बढ़ा सकते हैं | इस से आप अपने title को सीधे Visitor की query से जोड़ सकते हैं यानी जो प्रश्न visitor ने सर्च किया होता है उसी प्रश्न की form में आपके title का होना |

मान लें आपने सर्च किया-"Blogging टॉपिक का चुनाव कैसे करें ?" तो आप जो सर्च रिजल्ट्स पाएंगे वो इस प्रकार होंगे-

Blogging topic

5-Prediction करना

अगर आप ऐसा title चुनते हैं जो आगे आने वाली conditions को पहले से ही बता के चलता है या फिर जो आगे आने वाले समय की परेशानियों का हल खोजता है तो आप अध्भुत CTR पा सकते हैं | ये तरीका ज्यादातर professional bloggers और मोटिवेशनल youtubers ही इस्तेमाल करते हैं |
उदाहरण-
Coronavirus के बाद Business कैसे चलाएं ?
2021 में इन tipsको bloggers को जरूर अपनाना चाहिए |

6-Surprise Element जोड़ना

आप अपने post title को कुछ Surprising words के इस्तेमाल से बिलकुल unique और exciting बना सकते हैं जिस से visitor उसे पढ़े बिना रह ही नहीं सकेगा और वो आपकी post पढ़ेगा जरूर | आमतौर पर इस trick को "Tech youtubers" ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं पर इसे blogging में भी इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे-

भगवद गीता के इस श्लोक में छुपा है बड़ा रहस्य |
जल्दी से अमीर कैसे बनें ?

7-Title में Warning देना

आप Warning technique से भी अच्छा ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं, ऐसे title लेकिन तभी अच्छा CTR और rank पाते हैं जब आपका कंटेंट भी एकदम अलग हो वरना आपके ब्लॉग का bounce rate बढ़ सकता है |
आप जितनी ज़्यादा warning दोगे लोग उतना ही उसे पढ़ना या देखना चाहेंगे |
उदाहरण-
5 गलतियां जो नए youtubers को बिलकुल नहीं करनी चाहिए |
10 ऐसी फिल्में जो students को नहीं देखनी चाहिए |

अब दूसरे वाले उदाहरण को ही देख लीजिये,इसे तो students जानभूझकर देखेंगे ही देखेंगे |

8-Famous चीज़ों से Comparison करना

हर कोई व्यक्ति famous व्यक्ति,वास्तु के बारे में जान ने के लिए आतुर रहता है ऐसे में अगर Title में एक famous चीज़ का comparison दूसरी चीज़ से किया जाए तो bloggers अच्छा CTR पा सकते हैं |

इस तरीके से title ज़्यादातर education blogger और tech review bloggers बनाते हैं जो इस माध्यम से अपनी एफिलिएट की कमाई करते हैं |

9-Short और Brief title लिखना

आपके post का title ना ज़्यादा बड़ा होना चाहिए और ना ही बहुत ज़्यादा छोटा, मतलब आपके title में कम से कम 35 characters होने ही चाहिए पर 60 characters से ज़्यादा characters भी नहीं होने चाहिए |
Google Search खाली 60 characters तक ही support करता है नहीं तो आपका title  पूरा show नहीं होता है |

A storybook title

जैसे कि आप यहाँ देख सकते हैं कैसे एक blogspot होस्टेड subdomain brief title के कारण top results में आ रहा है |

10-Particular audience target करना

अगर आप particular audience या community को target करते हैं तो आप उस particular ग्रुप के लोगो को अपनी post के title में mention कर सकते हैं | जैसे कि यह posts-

5 बातें जो हर blogger को पता होनी चाहिए |
11 things students can do after their board exams


11-Readers को address करना

Title में "आप", "हम", "You" जैसे शब्दों के प्रयोग से हम Reader या visitor से एक संबंध-सा बना लेते हैं जो उसे अपनेपन का एहसास कराता है जिस से वो post को पढ़ने के लिए विवश हो उठता है | इस तरीके से आप अपने ब्लॉग का CTR 15 % तक बढ़ा सकते हैं |

Ipl facts

उदाहरण-
Freelancing क्या है और आप इस से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
IPL FACTS:IPL KE BAARE MEIN 7 FACTS JO AAPKO JARUR PATA HONE CHAHIYE

Post title लिखते समय इन 4 चीज़ों का अवश्य ध्यान रखें

1-Unique title

आप जैसा कि जानते ही हैं कि blogging में कितना कम्पटीशन बढ़ रहा है इसलिए कोई ऐसा title ना चुनें जो पहले ही चुना जा चूका है या उस से similar ही है, Unique title ही लिखें |

2-जितना लिखा है सिर्फ उतना दर्शाएं

यह नहीं कि आपने जो content लिखा है वो तो सीमित ही है पर आप title में बहुत ही ज़्यादा दर्शा रहे हो या आपने लिखा किसी और टॉपिक पर है और title कुछ और ही टॉपिक पर  है , ऐसा करने पर आपके ब्लॉग की reputation गिर जाएगी और rank भी अपने आप कम हो जाएगी |
इसलिए आप जो content लिख रहे हैं title भी उसी से related ही होना चाहिए |

3-स्पष्ट और आसान शब्द

कई बार कुछ keywords और special words का इस्तेमाल करने के चक्कर में title अस्पष्ट ही रह जाता है जिस से CTR कम हो जाता है और page rank पर भी फर्क पड़ता है, इसलिए title में आसान शब्दों का ही प्रयोग करें |

4-सही जगह पर Keywords

Title में main Keyword हमेशा Starting में ही इस्तेमाल होना चाहिए, इस से आपकी ब्लॉग post जल्दी से टॉप पर आ सकती है | जैसे-

Keywords की सही position

Conclusion

इस आर्टिकल से आप ये मुख्य बातें सीखे हैं-
1-Title को Unique बनाएं पर ज़्यादा बड़ा नहीं बनाएं |
2-Title में keywords का इस्तेमाल करें |
3-Numbers add करें और  How To तरीके से title लिखें |
4-Special और surprising words का प्रयोग करें |

अगर आपके इस post से सम्बंधित कोई भी सवाल हों तो कमेंट सेक्शन में कमेंट कर हमें अवश्य बताएं |

टिप्पणियाँ

  1. Bahut achchha blog hai sir... Ekdam easy language me faadu content dete hai..

    Main to aapka blog padhke fan ho gaya..

    Main soch raha hun, main bhi ek blog banau। Jisme आपके जैसे कंटेंट easy तरीके से लिखूं

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

Comment करने से पहले इन बातो पर ध्यान दीजिये-

1-किसी भी कमेंट को 3-4 बार ना दोहराएं
2-गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें
3-सवाल डिटेल में पूंछे ताकि मैं आपके सवाल का अच्छे से जवाब दे सकूँ
4-कमेंट करते समय कुछ लिंक,स्पैम या एड्स शेयर ना करें
5-ऊपर दिए गए 4 वाक्यों का ख्याल रख कर ही कमेंट करें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Plagiarism क्या होता है ? Plagiarism कैसे check करें ?

क्या आपको पता है कि हर साल कई Blog register होते हैं पर इनमें से मात्र  5% ही सफल हो पाते हैं | क्यों 95% blog चल ही नहीं पाते ? इसके कई reason हैं पर आज मैं एक मुख्य reason आप लोगों के साथ share करना चाहूंगा जिस को जानना आप के लिए बेहद जरुरी है |  और अगर आप नए blogger हैं तो आपके लिए तो यह post अतिआवश्यक है क्यूंकि हो सकता है आप इस post को पढ़कर इस साल खुद के blog को उन 5% की श्रेणी में रख सको जो सफल हो जाते हैं | होता क्या है कि कभी-कभी नए bloggers जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियाँ कर देते हैं जिस से उन को  blogging करियर में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसी प्रकार की एक गलती है-Plagiarism जिस के कारण कई blog या तो penalize हो जाते हैं या लम्बे समय तक टिक नहीं पाते | आईये विस्तार से जानते हैं- Plagiarism क्या होता है ? Plagiarism मतलब साहित्यिक चोरी | किसी दूसरे लेखक के मूल काम, लेख, विचार आदि का उसकी इजाजत के बिना संस्करण करना ही साहित्यिक चोरी या plagiarism कहलाता है |  Blogging की भाषा में आप इसे content को copy करना कह सकते हैं | किसी दूसरे की post

Blogging क्या होता है? Blogging से पैसे कमाने की सम्पूर्ण guide

क्या आप घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं ? हो सकता है आप भी 9 से 5 वाली जॉब से अपने सपने पूरे नहीं कर पा रहे हैं तो क्या आप भी कुछ extra income चाहते हैं ? जी हाँ सभी चाहते हैं कि वो अपनी रेगुलर जॉब के अतिरिक्त आय के अन्य सोर्स भी बना सकें और ऐसा ही एक आसान और genuine तरीका है Blogging | आज के इस इंटरनेट जगत में पैसे कमाने के कई साधन उपलब्ध हुए हैं जिन से हम घर बैठे-बैठे ही लाखों रूपये कमा सकते हैं | Blogging करना भी ऐसा ही ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका   है | Blogging एक ऐसा तरीका है जिस में हम मौजूदा संसाधनों से ही पैसे कमा सकते हैं | अगर आप यह article पढ़ रहे हैं या आप Facebook या यूट्यूब चलाते हैं तो आप definitely blogging कर सकते हैं | Blogging से पैसे कमाना इतना आसान है जितना अब तक कभी नहीं रहा है, बस आपको चाहिए एक mobile या computer और internet connection जो JIO के कारण आजकल सभी के पास मौजूद है | मैं खुद भी एक blogger हूँ और blogging करता हूँ इसलिए blogging के फायदे जानता हूँ और आज इन्हीं फायदों को मैं आप से SHARE करूँगा | यह बहुत ही आसान तकनीक है जिसे आप इस आर्