सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अपने Website/Blog की Loading Speed कैसे बढ़ाएं ?

क्या आप अपने Blog पर ज्यादा ट्रैफिक लाना चाहते हैं ? क्या कोई ऐसा तरीका है जिस से Web Page 1 second में ही load हो सकता है ? अपने Blog या Website की loading speed बढ़ाएं |

किसी भी website पर आ रहा traffic,उस Website का Bounce rate और उस की ranking को Page speed काफी ज्यादा प्रभावित करती है |

चलिए Website की Loading speed की महत्वता को कुछ daily उदाहरणों से जानते हैं -

1-आप खुद ही सोचिये कि जब भी आप online कुछ सर्च करते हैं और किसी web page को open करते हैं और web page धीरे-धीरे load हो रहा होता है तो कितना frustrating लगता है | ये ही नहीं अगर उस को load होने में  10-15 seconds से ऊपर हो जाते हैं तो हम वह page छोड़ कर दूसरे page पर land कर जाते हैं |

2-आप जब भी You tube पर videos देख रहे होते हैं और जब एकदम से जब कुछ समय के लिए buffering शुरू हो जाती है तो आप को कैसा feel होता है |

कुछ भी सर्च करते समय हम सभी यही चाहते हैं कि web page जल्दी से जल्दी load हो और हम सर्च की हुई Query का solution जान सकें |

एक study के मुताबिक अगर किसी साइट को load होने में 3 seconds से ज़्यादा का समय लगता है तो लगभग 50% readers उस साइट को छोड़ देते हैं और जैसा कि हम जानते हैं कि इंडिया में इंटरनेट की speed कुछ ख़ास अच्छी नहीं है तो Indian websites के लिए अच्छी speed होना काफी बड़ा challenge है |

अपने blog/website की loading speed कैसे बढ़ाएं ?

यदि आप एक सफल Website बनाना चाहते हैं तो Page loading speed को प्राथमिकता देना अनिवार्य है | Visitors और Search engines दोनों ही Fast load होने वाली website या blog को पसंद करते हैं |

क्या Website की speed से उसकी page rank प्रभावित होती है ?

हाँ,Google Ranking factors के हिसाब से Website /blog की speed से Page rank काफी प्रभावित होती है | सर्च इंजिन्स भी उन्ही Website को top पर दिखते हैं जो जल्दी से load हो जाते हैं |

जब भी visitors को मोबाइल पर धीमा अनुभव प्राप्त होता है तो जिस query को खोजने वह आपकी साइट पर आते हैं, उनके द्वारा उसे खोजने की सम्भावना कम ही रहती है |

यकीन नहीं होता तो आप इस image को देखिये कि खुद Google developers ने यह post किया है कि Speed अब एक ranking factor है  -

तो आज आप Website की speed या loading time का महत्त्व इस article के द्वारा जान सकेंगे और जानेंगे कुछ tips और tricks जिन से आप अपनी Website की speed बढ़ा सकते हैं |

7 best तरीके जिन से आप अपने blog/website की speed बढ़ा सकते हैं

1-Sidebar में कम widgets लगाना

नए bloggers अक्सर यही गलती करते हैं कि वो अपनी Website पर कई ज़्यादा widgets लगा देते हैं जो कि किसी काम के नहीं होते हैं | छोटे-छोटे widgets जैसे कि Pageviews,calendar,Html sections आदि काफी ज़्यादा size के होते हैं जिन से Page की speed 40% तक कम हो जाती है |
Labels, Adsense, Search this blog, About us और Popular posts जैसे 4-5 widgets एक blog के लिए काफी हैं |

कुछ दिन पहले ही मेरे एक मित्र ने खुद की news की website बनाई थी जिस पर उसने कफी अच्छी जानकारी शेयर की थी पर फिर भी उस की साइट rank नहीं कर रही थी और बहुत slow भी चल रही थी तो उसने इस बारे में मुझ से discuss किया, मैंने उसकी website को देखा तो पाया कि उसकी website में कई बेकार के widgets लगे हुए थे जो वाकई में visitors के किसी खास काम के नहीं थे |
मैंने उन widgets को उस की साइट से हटा दिया जिस के कारण वो मुझ से गुस्सा भी हो गया पर 3 दिन बाद ही उसका फोन आया और उसने बताया कि उसकी साइट जो पहले बहुत slow load हो रही थी अब मात्र 2.5-3 seconds में ही load हो रही थी और अब उसकी साइट पर organic traffic भी आ रहा था |

इस घटना के बाद मुझे लगा कि इस point को इस article में जरूर add करना चाहिए जिस से new bloggers अपनी 40% problems इसी से solve कर सकें |

2-Images के size को optimize करना

कभी-कभी कुछ Images, Infographs और Graphics ऐसे भी होते हैं जिनका size बहुत ज्यादा होता है जिस से web page को load होने में time लगता है और कभी-कभी तो web page भी load हो जाता है पर images load नहीं हो पाती हैं |
इस सब से user का experience काफी खराब होता है,इसलिए यह बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि Images जो कि post में इस्तेमाल हो रही हैं कम size की हों |

Image के size को कैसे कम करें ?

Images का size ऐसे कम करें-

क-Image format

Images के लिए .jpeg और Web P format का उपयोग करें, इन format की images का size बाकी format की images से काफी कम होता है |

ख-Image Compressing

आप कई online और offline tools से images को compress कर सकते हैं जिस से images का size कम हो जाता है | जैसे-

3-CSS,Javascript और HTML को minify (छोटा) करना

अपने codes को optimize करने के लिए आप code में से unwanted spaces,commas और कुछ characters को हटा सकते हैं जिस से आपकी page speed काफी बढ़ जाएगी | जो codes किसी काम के नहीं हैं उन्हें हटाना ही बेहतर होता है |
जितने भी बड़े-बड़े blog और websites होते है उन की coding बहुत simple सी ही होती है |

4-Blog के Homepage पर limited posts और content रखना

कई blog के homepage पर 9-11 post होती हैं और सभी की सभी post उस blog के homepage पर ही opened रहती हैं जिस के कारण user को homepage पर ही काफी scroll करना पड़ता है जिस से वो काफी frustrated हो जाता है और blog से bounce कर जाता है इस से bounce rate बढ़ता है और ज़्यादा bounce rate होना website की ranking पर negative effect भी डालता है |

पर अगर homepage पर Posts को limited कर दिया जाये और सभी opened post को Read more link व Page break की सहायता से close कर दिया जाये तो हम अपने blog की appearance अच्छी करने के साथ-साथ उसकी speed भी बढ़ा सकते हैं |

Blog के homepage पर कितनी पोस्ट रखें?

आप अपने ब्लॉग के homepage पर 5-7 posts ही show करें, जिस से user आसानी से आपके blog की posts पढ़ सकें |

Blog के homepage पर show हो रही post की Quantity कैसे बदलें ?

Homepage पर show हो रही Post की Quantity को ऐसे बदलें-

Blogger
अपने blogger dashboard पर जाएँ फिर Settings में जाकर Post,comments and sharing section में जाएं फिर जैसा कि image में show हो रहै है Post की quantity अपने हिसाब से change करें |

Blogger blog के Homepage पर posts की quantity

Wordpress
अपने wordpress dashboard पर जाएँ फिर Manage ऑप्शन पर click करें और settings option में जाएं और जैसा कि image में दिखाया गया है अपने homepage पर show होने वाली posts की quantity change करें |

Wordpress blog के Homepage पर post per page कैसे set करें |

Homepage पर सारे articles के लिए Read more link कैसे लगाएं ?

इस पर मैंने एक पूरा article बनाया हुआ है,आप उस से सीख सकते हैं-Read more button कैसे add करें ?

5-AMP का उपयोग करना

AMP यानी Accelerated mobile pages
यह एक ऐसा project है जिस की मदद से Google मोबाइल pages को जल्दी से load होने में मदद करता है,इस की मदद से कोई भी unnecesaary content निकाल दिया जाता है जिस से web page 1 second में ही load हो जाता है |


कई bloggers अपने blog के लिए AMP templates का ही इस्तेमाल करते हैं |

6-Limited Ads लगाना

कई बार bloggers अपनी earnings को बढ़ाने के लिए अपनी post में बहुत सारे ads लगा लेते हैं,कई बार तो पता ही नहीं लगता है कि Ads आ रहे हैं या content ही है | ये बिलकुल गलत है,एक तो इस से visitors को post read करने में काफी परेशानी होती है और इस से post को load होने में भी काफी ज़्यादा समय लगता है | ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि ज्यादा earnings के चक्कर में Returning visitors ही चले जाएं |


तो अगर limited ads लगाए जाएँ तो एक तो साइट का user experience अच्छा होगा और page भी जल्दी से load होगा | इसलिए limited Ads ही लगाए जो 100kb से कम size के ही हों |

7-Redirects Reduce करना

जब भी कोई page redirect होता है तो visitors को Https request-response cycle पूरी होने तक कुछ समय का इंतजार करना पड़ता है | Aditional redirects page की loading speed को काफी कम कर देते हैं ,इसलिए जरुरी है कि Page redirect ना हों |

हिंदी में blogging करने के लिए 18 best topics

SUMMARY

1-Blog के homepage पर से बेकार के Ads और widgets को हटाएं |
2-Images को अच्छे से optimize करें |
3-Homepage पर limited पोस्ट और content show करिये |
4-AMP थीम का उपयोग करें |

Website Speed Checker 

आप अपने blog की page loading speed GTmatrix के द्वारा Free में check कर सकते हैं, यह website की speed check करने का FREE और बहुत ही बढ़िया online tool है, में स्वयं इस का उपयोग करता हूँ |

अपनी website की speed free में check करें |
Web search-GTmatrix 

Website- www.gtmetrix.com

तो यह ही थीं कुछ tips और tricks जिन से आप अपने blog की Page loading speed बढ़ा सकते हैं,उम्मीद है यह post आपके काम आएगी,यदि आप के और कोई प्रश्न हों तो आप हमसे comment कर के पूछ सकते हैं | 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Plagiarism क्या होता है ? Plagiarism कैसे check करें ?

क्या आपको पता है कि हर साल कई Blog register होते हैं पर इनमें से मात्र  5% ही सफल हो पाते हैं | क्यों 95% blog चल ही नहीं पाते ? इसके कई reason हैं पर आज मैं एक मुख्य reason आप लोगों के साथ share करना चाहूंगा जिस को जानना आप के लिए बेहद जरुरी है |  और अगर आप नए blogger हैं तो आपके लिए तो यह post अतिआवश्यक है क्यूंकि हो सकता है आप इस post को पढ़कर इस साल खुद के blog को उन 5% की श्रेणी में रख सको जो सफल हो जाते हैं | होता क्या है कि कभी-कभी नए bloggers जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियाँ कर देते हैं जिस से उन को  blogging करियर में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसी प्रकार की एक गलती है-Plagiarism जिस के कारण कई blog या तो penalize हो जाते हैं या लम्बे समय तक टिक नहीं पाते | आईये विस्तार से जानते हैं- Plagiarism क्या होता है ? Plagiarism मतलब साहित्यिक चोरी | किसी दूसरे लेखक के मूल काम, लेख, विचार आदि का उसकी इजाजत के बिना संस्करण करना ही साहित्यिक चोरी या plagiarism कहलाता है |  Blogging की भाषा में आप इसे content को copy करना कह सकते हैं | किसी दूसरे की post

Blogging क्या होता है? Blogging से पैसे कमाने की सम्पूर्ण guide

क्या आप घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं ? हो सकता है आप भी 9 से 5 वाली जॉब से अपने सपने पूरे नहीं कर पा रहे हैं तो क्या आप भी कुछ extra income चाहते हैं ? जी हाँ सभी चाहते हैं कि वो अपनी रेगुलर जॉब के अतिरिक्त आय के अन्य सोर्स भी बना सकें और ऐसा ही एक आसान और genuine तरीका है Blogging | आज के इस इंटरनेट जगत में पैसे कमाने के कई साधन उपलब्ध हुए हैं जिन से हम घर बैठे-बैठे ही लाखों रूपये कमा सकते हैं | Blogging करना भी ऐसा ही ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका   है | Blogging एक ऐसा तरीका है जिस में हम मौजूदा संसाधनों से ही पैसे कमा सकते हैं | अगर आप यह article पढ़ रहे हैं या आप Facebook या यूट्यूब चलाते हैं तो आप definitely blogging कर सकते हैं | Blogging से पैसे कमाना इतना आसान है जितना अब तक कभी नहीं रहा है, बस आपको चाहिए एक mobile या computer और internet connection जो JIO के कारण आजकल सभी के पास मौजूद है | मैं खुद भी एक blogger हूँ और blogging करता हूँ इसलिए blogging के फायदे जानता हूँ और आज इन्हीं फायदों को मैं आप से SHARE करूँगा | यह बहुत ही आसान तकनीक है जिसे आप इस आर्

Post title:11 best तरीकों से Catchy post title लिखना सीखें

जैसा कि हम सब जानते हैं कि Blog post को Google top search results में लाने में कई  Ranking factors शामिल होते हैं | उन्हीं factors में से एक होता है  Post Title  यानी आप जो post या आर्टिकल अपने ब्लॉग पर लिखेंगे उसका शीर्षक | आपका title ही मुख्य तौर पर आपकी post को Google पर दर्शाता है जिस से ही search करने वाला व्यक्ति यह तय करता है कि जिस सवाल का जवाब वो चाहता है वो उसे आपके ब्लॉग पर मिलेगा भी या नहीं |  क्या वाकई Post title से Page ranking में फर्क पड़ता है ? इस से आपकी page rank वाकई में affect होती है | आमतौर पर नए bloggers यही गलती कर देते हैं कि वह किसी post का एक सिंपल सा ही title चुन लेते हैं जो एक तो बहुत छोटा सा होता है और उसमें keywords,word of  mouth जैसी कुछ विशेषताएं होती  ही नहीं है जिस से उनका कंटेंट चाहे कितना ही अच्छा हो पर फिर भी वो Users को attract नहीं कर पाता है जिस से user और search engines दोनों ही इसे अनदेखा कर देते हैं | First Impression is the Last Impression! एक रिसर्च के मुताबिक 70 % लोग किसी आर्टिकल का title या headline पढ़ने के बाद ही यह न