सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

2020 में हिंदी में Blogging करने के लिए 18 Best Topics

जैसा कि हम सभी पिछले पोस्ट/आर्टिकल्स में जान चुके हैं कि Blogging करना क्या होता है? और कैसे एक ब्लॉग बनाते हैं और उसपर अच्छे आर्टिकल्स लिख कर Ads से पैसे कैसे कमाते हैं, पर अब सवाल आता है कि ब्लॉग का topic कैसे सेलेक्ट करें जो ना केवल trending हो जिस पर अच्छा traffic आ सके बल्कि उस से हम ज़्यादा पैसे भी कमा सकें |

तो आज इसी सवाल का जवाब आप इस आर्टिकल के द्वारा पा सकेंगे जहाँ हम आपको बताएँगे 18 Selected topics के बारे में जिस पर आप अपना एक हिंदी ब्लॉग 2020 में बना सकते हैं |

Blogging करने के लिए Blog topic का सही चुनाव कैसे करें ?

आईये शुरू करते हैं-

18 प्रकार के ब्लॉग title

1-Government Exams Preparation.

Government Exams का topic भारत में काफी trending topic रहता है जिस पर आपको अच्छा-ख़ासा  ट्रैफिक मिलता है | लाखों छात्र रोज़ government exams से सम्बंधित कुछ न कुछ online खोजते ही रहते हैं |

जैसे कि हम सब जानते हैं कि भारत सबसे युवा आबादी वाला देश हैं जहाँ हर साल करोड़ों बच्चे 10,12 और ग्रेजुएशन पास कर के आगे के करियर के लिए कई सरकारी job और exams के लिए फॉर्म भरते हैं जैसे- INDIAN RAILWAY, NAVY, N.D.A,S.S.C, I.A.S-U.P.S.C, J.E.E, N.E.E.T, CA आदि जिस के लिए वे इंटरनेट पर Exam Date,Syllabus,Exam material आदि साल भर ढूँढ़ते रहते हैं यानी topic में स्कोप खूब है |

ब्लॉग ट्रैफिक 

अब बड़े-बड़े exams का ही हिसाब लगाया जाये तो हर साल लगभग 2.5 करोड़ बच्चे सिर्फ INDIAN RAILWAYS के लिए अप्लाई करते हैं और 10 लाख J.E.E, 15 लाख नीट, 10 लाख I.A.S-U.P.S.C, 30 लाख S.S.C, 5 लाख N.D.A यानी TOTAL  हुआ - 3.2 करोड़ और Government Exam की unique content वाली वेबसाइट कुछ ही हैं मतलब अगर आप अच्छे content के साथ articles लिखें तो आप आसानी से अच्छा ट्रैफिक अपने blog पर ला सकते हैं |

2-CBSE/STATE Board Exams.

10 और 12 Board Exams भारत में हर साल फरवरी से अप्रैल के बीच होते हैं जिसमे लगभग 1 करोड़ बच्चे exams देते हैं | Cbse material की तो वैसे अच्छी-खासी websites मौजूद हैं पर कुछ state board के exams के लिए मटेरियल की कमी है | आप चाहे तो अच्छे मटेरियल बच्चों को online provide कराकर अच्छा traffic Generate कर सकते हैं |

State Board के ज़्यादातर बच्चे मॉडल पेपर और Guide के भरोसे ही Exams की तैयारी करते हैं, उनके पास ज़्यादा अच्छा मटेरियल मौजूद नहीं हैं अगर आप अच्छे मटेरियल डालें तो आसानी से अच्छा ट्रैफिक पा सकते हैं और जरुरतमंद बच्चों की मदद भी कर सकते हैं |

ब्लॉग ट्रैफिक 

दिसंबर से लेकर मई तक इन topic के blogs पर बहुत ज़्यादा ट्रैफिक रहता है, जिस से एक ही साथ earning और visitors दोनों बढ़ते हैं |


3-Fashion Blog.

दुनिया भर के बड़े-बड़े ब्रांड्स जैसे-जीम्मी चू, गुच्ची, प्रादा, नाइका, फेंडी आदि भारत में अब तेज़ी से इन्वेस्ट कर रहे हैं जो आम आदमी ख़ासकर युवाओं को कम रेटों पर लक्ज़री सामान मुहैया करा रहे हैं, हर व्यक्ति लेटेस्ट trends के साथ नए फैशन ट्रेंड भी अपना रहा है और सही trend की जानकारी के लिए व्यक्ति online सर्च करते हैं, गूगल पर रोज़ करोड़ों लोग इस के बारे में सर्च करते हैं पर जानकारी limited ही मौजूद है |

Fashion Blog in 2020

अब भारत की लगभग 40 करोड़ आबादी युवा है तो आप चाहे तो इस के बारे में blog लिख कर लोगों को सही ट्रेंड्स की जानकारी दे सकते हैं जिस के द्वारा आप रोज़ काफी ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं |

4-Food Blog.

खान-पान से जुडी जानकारी वाले ब्लॉग हमेशा ही ट्रेंडिंग पर रहते हैं, अगर आप को भी खाना बनाने का जूनून है,आप नयी-नयी रेसिपीज़ तैयार करती हैं और आप अपनी इस कला का ज्ञान औरों को भी देना चाहती हैं तो आप फ़ूड एंड बेवरेज ब्लॉग खोल सकती हैं जिसमे अपार संभावनाएं हैं व मटेरियल कभी पुराना नहीं होता है |

हर रोज़ कई महिलाएं नयी चीज़ बनाने के बारे में सर्च करती ही रहती हैं, तो आप रोज़ अच्छी संख्या में visitors अपने ब्लॉग पर ला सकती हैं |

5-Marketing.

आजकल जैसे-जैसे इंटरनेट का विस्तार हो रहा है, कई Websites और blog बन रहे हैं जहाँ पर लोग अपनी सर्विसेज और प्रोडक्ट्स बेच रहे हैं जिसके लिए उन्हें marketing के तरीके जानने के लिए online सर्च करना पड रहा है, आप अगर marketing में अच्छा ज्ञान रखते हैं तो एक ब्लॉग बनाकर कई नए-नए visitors रोज़ अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं |

Marketing से सम्बंधित ब्लॉग

रोज़ हज़ारों ब्लॉगर ही marketing tips के बारे में सर्च करते हैं तो आप अगर कुछ working tips इन ब्लागरों को दें तो आप हज़ारो लोगों का reserved traffic अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं |

6-Parenting.

बच्चों की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं होता है, और पहले के ज़माने की तरह अब जॉइंट फॅमिली भी नहीं होती जिनमे साथ में दादा-दादी और चाचा-ताऊ हों जिस से बच्चे खेल-खेल में पल जाएं ऐसे में मेट्रो सिटी में रह रहे दंपति के लिए बच्चे पालना यानि अति कठोर काम, तो कई दंपति होते हैं जो बच्चों को पालने के तरीके ऑनलाइन सर्च करते हैं, ऐसे में बढ़िया parenting content का ब्लॉग काफी फायदेमंद साबित हो सकता है |

7-Tech and Review Blog.

टेक्नोलॉजी से सम्बंधित ब्लॉग जैसे मोबाइल एवं gadgets रिव्यु, कंप्यूटर और इंटरनेट गाइड आदि ब्लॉग कम्पटीशन होने के बावजूद बहुत visitors प्राप्त करते हैं क्यूंकि टारगेट ऑडियंस बहुत ज़्यादा होती है | ऐसे में एक टेक्नोलॉजी या गाइड ब्लॉग 2020 में भी काफी फायदेमंद हो सकता है |

8-Writing Blog.

यह ब्लॉग हमेशा ही पॉपुलर होते हैं जिनकी एक अलग ही पहचान होती है, सभी का कंटेंट यूनिक होता है और गूगल सर्च में रैंक भी करता है | अगर आप भी कविता,कहानी,डायरी आदि लिखने के शौकीन हैं तो आप भी एक Writing blog बना सकते हैं |

9-Physical Fitness Tips.

आजकल की भागम-भाग वाली ज़िन्दगी में लोग कई बीमारियों जैसे डायबिटीज,मोटापा,ब्लड प्रेशर आदि से पीड़ित हैं ऐसे में सभी लोग अपनी Physical Fitness मेन्टेन रखने के लिए कई बड़े-बड़े ब्लोग्गेर्स और डॉक्टर्स के आर्टिकल्स पढ़ते हैं | अगर आप खुद Fit हैं और दूसरों से भी अपने Fit रहने के तरीके शेयर करना चाहते हैं तो आप भी खुद का Fitness ब्लॉग खोल सकते हैं |

10-Mental Health.

एक रीसर्च के मुताबिक करीब 33% दुनिया की आबादी Stress जैसी बीमारी से पीड़ित है जिनको mental guidance की जरुरत है ऐसे में अगर आप एक साइकोलोजिस्ट हैं या आप psychology पढ़े हुए है तो आप ऐसे लोगों की हेल्प के लिए एक बेहतर ब्लॉग बना सकते हैं |

लोगों को stress,tension से छुटकारा दिलाएं

Mental Health से सम्बंधित ब्लॉग बनाने के साथ-साथ आप एक यूट्यूब चैनल भी बना सकते हैं जिस से आप ब्लॉग पर लगे ads द्वारा की हुई अपनी कमाई को 2.5 से 4 गुना तक बढ़ा सकते हैं और चैनल पर भी कई सब्सक्राइबर्स पा सकते हैं |

नोट-पोस्ट के आखिर में एक BONUS TOPIC दिया हुआ है जिस आप आप असंख्य traffic और income पा सकते हैं |

11-Spiritual Blog.

अगर आप धार्मिक स्वाभाव रखते हैं और कई वेद और ग्रंथों के ज्ञाता हैं तो आप अपना खुद का Spiritual Blog बना सकते हैं | आप लोगों को ज्ञान बांटने के साथ-साथ लोगों द्वारा काफी सम्मान भी प्राप्त कर सकते हैं |

12-Travelling.

अगर आपको घूमना बहुत पसंद है तो आप अपनी इसी हॉबी से सम्बंधित एक अनोखा ब्लॉग बना सकते हैं |
आप अपने travel experience के बारे में बातें साझा कर सकते हैं,आप अपने ट्रेवल से जुडी रोचक कहानियां भी साझा कर सकते हैं |

Travel blog

Travel इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री में से एक है, और 2020 में भी यह Blogging के लिए एक बढ़िया topic हो सकता है  |

13-Movie review.

अगर आप को movies देखना बहुत पसंद है और आप मूवीज की कास्ट,डायरेक्शन,प्रोडक्शन आदि से सम्बंधित अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप भी खुद का रिव्यु ब्लॉग बनाकर मूवी रिव्यु करने के साथ-साथ शुरुआत में ही online अच्छे पैसे कमा सकते हैं |

रिव्यु ब्लॉग मैं वैसे कम्पटीशन ज़्यादा होता है पर कमाने के अवसर भी कई ज़्यादा होते हैं | आप अच्छा कंटेंट देकर एफिलिएट,एड्स और प्रमोशन के जरिये काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं |

14-History.

अगर आप देश और दुनिया के इतिहास की अच्छी जानकारी रखते हैं और आप इतिहास की जानकारी एक क्रिएटिव तरीके से लोगों को दे सकें तो आप इस ब्लॉग पर अच्छा traffic पा सकते हैं | आप हर date का इतिहास क्या रहा है यह लोगों को बता सकते हैं |
इस ब्लॉग पर आप limited कंटेंट में ज़्यादा ट्रैफिक पा सकते हैं,और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं |

15-Skills Blog.

अगर आप कम्युनिकेशन स्किल्स,लर्निंग स्किल्स,सॉफ्ट स्किल्स,आदि का अच्छा ज्ञान रखते हैं तो आप खुद का एक स्किल ब्लॉग बना सकते हैं जिस पर आप लोगो को फ्री में या कुछ पैसे लेकर इन स्किल्स को सीखा सकते हैं |
Internet पर पैसे लेकर स्किल्स ज़्यादातर लोग सिखाते हैं पर फ्री में बहुत कम ही लोग सिखाते हैं,अगर आप फ्री में इन्हीं स्किल्स को सिखाएं तो आप अच्छा Blog traffic पा सकते हैं |

16-Photography.

अगर आप फोटोग्राफी करने में माहिर हैं और ऑनलाइन ब्लोग बनाना चाहते हैं तो फोटोग्राफी ब्लॉग से बढ़िया कुछ नहीं है | यह सदाबहार topic है जिस पर आप ब्लोग्गर्स,मीडिया वाले या बिज़नेसमेन को टारगेट ऑडियंस बना सकते हैं |

Photography Blog


आप अपने ब्लॉग पर फोटो खींचने और बनाने के तरीके डाल सकते हैं,खुद के बनाये और खींचे हुए फोटो ऑनलाइन बेच सकते हैं या कुछ पैसे लेकर online फोटोग्राफी स्किल्स भी सीखा सकते हैं |

17-Crafts/Origami/DIY ideas.

अगर आप कागज़ के टुकड़ों से या क्ले,रीसाइकल्ड सामान से कुछ अनोखा बना सकते हैं तो आप अपने इस टैलेंट को Internet की दुनिया में ले जाकर viral कर सकते हैं और खूब कमाई भी कर सकते हैं यानी आप खुद का crafts या origami ब्लॉग बना सकते हैं जिसमे आप लोगों को अपना टैलेंट दिखा और सीखा भी सकते हैं |

यह 2020 में ब्लॉग्गिंग के लिए एक छँटा हुआ topic है जिस पर यूनिक content बहुत काम है ऐसे में आप यूनिक कंटेंट के साथ इस में बाज़ी मार सकते हैं |

18-Motivational Blog.

Motivation हर जगह,हर समय,हर व्यक्ति के लिए ज़रूरी है चाहे वो कोई छात्र हो,बिजनेसमैन हो,ब्लॉगर हो,एम्प्लोयी हो या किसी और क्षेत्र से जुड़ा व्यक्ति भी, तो यह blogging topic 2020 में भी trending ही रहने वाला है क्यूंकि पता नहीं कब Motivation की ज़रूरत पड जाये इसलिए 2020 में Motivational blog लिखना फायदेमंद होगा |

BONUS TOPIC!

YOGA AND MEDITATION.

अगर आप YOGA करते हैं और योग आसनों के बारे में अच्छा ख़ासा ज्ञान रखते हैं तो आप भी खुद का yoga blog बना सकते हैं जो आपको भारत के साथ-साथ International traffic भी देगा |

नोट-यह हम भारतीयों के लिए गर्व की बात है कि विश्व योग दिवस यानी World Yoga Day की सौगात पूरे विश्व को भारत ने दी है | World Yoga Day हर साल 21 june को मनाया जाता है |
Yoga Day  भारत की एक पहल है जिस से सभी मनुष्य निरोग जीवन जीएं इसलिए हम भारतीयों का यह फ़र्ज़ भी बनता हैं कि Yoga का प्रचार और प्रसार पूरी दुनिया में किया जाये |

योग ब्लॉग


अगर आप एक बेहतरीन ब्लॉग yoga और meditation से related बनाते हैं तो आप इस से कई लोगों की जीवनशैली पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं जिस से आप अच्छी ख्याति भी प्राप्त करेंगे |

आप इन 18 topics में से किसी भी एक topic पर अपना blog बना सकते हैं | अगर आपके कोई भी सवाल हैं तो हमे comment कर अवश्य बताएं |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Plagiarism क्या होता है ? Plagiarism कैसे check करें ?

क्या आपको पता है कि हर साल कई Blog register होते हैं पर इनमें से मात्र  5% ही सफल हो पाते हैं | क्यों 95% blog चल ही नहीं पाते ? इसके कई reason हैं पर आज मैं एक मुख्य reason आप लोगों के साथ share करना चाहूंगा जिस को जानना आप के लिए बेहद जरुरी है |  और अगर आप नए blogger हैं तो आपके लिए तो यह post अतिआवश्यक है क्यूंकि हो सकता है आप इस post को पढ़कर इस साल खुद के blog को उन 5% की श्रेणी में रख सको जो सफल हो जाते हैं | होता क्या है कि कभी-कभी नए bloggers जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियाँ कर देते हैं जिस से उन को  blogging करियर में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसी प्रकार की एक गलती है-Plagiarism जिस के कारण कई blog या तो penalize हो जाते हैं या लम्बे समय तक टिक नहीं पाते | आईये विस्तार से जानते हैं- Plagiarism क्या होता है ? Plagiarism मतलब साहित्यिक चोरी | किसी दूसरे लेखक के मूल काम, लेख, विचार आदि का उसकी इजाजत के बिना संस्करण करना ही साहित्यिक चोरी या plagiarism कहलाता है |  Blogging की भाषा में आप इसे content को...

Blogging क्या होता है? Blogging से पैसे कमाने की सम्पूर्ण guide

क्या आप घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं ? हो सकता है आप भी 9 से 5 वाली जॉब से अपने सपने पूरे नहीं कर पा रहे हैं तो क्या आप भी कुछ extra income चाहते हैं ? जी हाँ सभी चाहते हैं कि वो अपनी रेगुलर जॉब के अतिरिक्त आय के अन्य सोर्स भी बना सकें और ऐसा ही एक आसान और genuine तरीका है Blogging | आज के इस इंटरनेट जगत में पैसे कमाने के कई साधन उपलब्ध हुए हैं जिन से हम घर बैठे-बैठे ही लाखों रूपये कमा सकते हैं | Blogging करना भी ऐसा ही ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका   है | Blogging एक ऐसा तरीका है जिस में हम मौजूदा संसाधनों से ही पैसे कमा सकते हैं | अगर आप यह article पढ़ रहे हैं या आप Facebook या यूट्यूब चलाते हैं तो आप definitely blogging कर सकते हैं | Blogging से पैसे कमाना इतना आसान है जितना अब तक कभी नहीं रहा है, बस आपको चाहिए एक mobile या computer और internet connection जो JIO के कारण आजकल सभी के पास मौजूद है | मैं खुद भी एक blogger हूँ और blogging करता हूँ इसलिए blogging के फायदे जानता हूँ और आज इन्हीं फायदों को मैं आप से SHARE करूँग...

Organic Traffic पाने के लिए Blog में FAQ Schema कैसे लगाएँ ?

नए Blog पर Organic Traffic कैसे पाएं ? कैसे एक Hindi blog को Search result में Top पर लाएं ? Blogger में FAQ page कैसे बनाएं ? कई नए Bloggers के साथ होता यह है कि वो खूब मेहनत करते हैं,सभी SEO tips को फॉलो करते हैं, अच्छा content भी लिखते हैं पर फिर भी उनके blog पर उचित organic traffic नहीं आता यानी सीधे Google search से traffic नहीं आता है जिस से निराश होकर ज्यादातर नए bloggers ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है, पर ऐसा क्यों होता है कि इतनी मेहनत में बाद भी निराशा ही मिलती है ? दरअसल इसके 3 मुख्य कारण हैं- 1-जो कंटेंट अपने लिखा है वैसा similar कंटेंट पहले से ही मौजूद होना | 2-जिस topic पर आप लिख रहे हैं उस पर ज्यादा competition होना | 3-जाने-अनजाने में आप के द्वारा सही से content ना लिखा जाना | Blogging करने के लिए best topic कैसे best topic कैसे चुनते हैं ? अब सवाल यह आता है कि नया और unique content कैसे लिखा जाए, internet पर तो सब कुछ पहले से ही मौजूद है तो कुछ नया कैसे लिखा जाए | इस का एक आसान सा उपाय है सवाल-ज...