अगर आप का ब्लॉग किसी science,engineering,mathematics के niche पर बना हुआ है तो अक्सर आपको Equations और formula का उपयोग करना होता होगा जिसमें letters या numbers को superscript या subscript format में भी लिखना पड़ता है,अब सिंपल Qwerty की-बोर्ड में तो superscript या subscript add करने का ऑप्शन ही नहीं होता है और ना ही Blogger में Post के Compose Section में कोई method या symbol होता है जिस से उनका लिखा गया formula या equation text book की तरह आसानी से समझ में नहीं आता है | खुद का ब्लॉग कैसे बनाते हैं ? ऐसे Bloggers को हमेशा यह परेशानी रहती है कि इन special characters को कैसे लिखें ताकि उनका formula और equations viewers को अच्छे से समझ में आ सके | पर Blogger के HTML section में एक Trick के माध्यम से आप Superscript और subscript text को add कर सकते हैं | Blog post में READ MORE बटन कैसे लगाएं? मान लें कि आप को polynomial identity लिखनी है- (x+y) 2 =x 2 +y 2 +2xy अगर आप Normally लिखेंगे तो आप जो लिखे...