Blogging करने के लिए सही Topic को चुनना बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी है | बिना सोचे समझे कोई भी topic जो आप blogging करने के लिए चुनते हैं आपको ना तो returning visitors दे सकता है(जो आपके blog को बार-बार पढ़ें )और ना ही आप को अच्छी earning दे सकता है और कुछ समय पश्चात् आप के पास कुछ लिखने के लिए बचेगा ही नहीं |
जिस topic के लिए ऊपर दिए गए सभी प्रश्नों के उत्तर 'हाँ' में हैं वही topic चुनिए |
अगर आपको जानना है कि कौन-कौन से topic आप Blogging के लिए चुन सकते हैं तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं-2020 में blogging करने के लिए 18 best topics
अब भी अगर आप के इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी प्रश्न रह गए हों तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं,आपके सभी प्रश्नों के उत्तर दिए जायेंगे |
Blogging Topic चुनते वक़्त आपको ध्यान देना होता है कि क्या वाकई में यह मेरे blogging करने के लिए अच्छा है, क्या यह लोगों के लिए उपयोगी है, क्या लोग इसे पढ़ना चाहेंगे |
- अगर आप नहीं जानते हैं कि Bloggingकरना क्या होता है तो पिछले आर्टिकल-Blogging क्या होता है ? में आप इस बारें में जान सकते हैं |
- अगर अभी तक आप ने अपना खुद का Blog नहीं बनाया है तो जानें- Blog कैसे बनाते हैं?
पर कई बार आप topic चुनते वक़्त खामखां के झमेंलों में फंस जाते हैं और Competition,keywords ,search ,trends के हिसाब से topic चुनते हैं जो गलत है |
उदाहरण-अब ऐसा भी नहीं है कि आप को बाइक चलाना सबसे ज़्यादा पसंद है और उसी में आपको सबसे ज़्यादा इंटरेस्ट आता है तो आप इसी पर एक blog बना दें, ऐसे में आपको बाइक चलाने की ही नहीं बल्कि बाइक के बारे में बेसिक जानकारी भी अच्छी होनी चाहिए कि बाइक में क्या पार्ट्स होते हैं? कौन सी ब्रांड्स की बाइक कितने की होती है?,इंजन,माइलेज आदि |
ब्लॉग पोस्ट में Read more बटन कैसे लगाएं
बिना सोचे समझे कोई भी topic चुनने से अच्छा है कि आप नीचे दिए गए टिप्स को जानें कि एक अच्छे topic का चुनाव कैसे करें ताकि आप एक सफल blogger बन सकें |
1-अपना interest जानें
जब आप blogging के लिए कोई topic सोच रहे हो तो आप वही topic चुनें जिस में आपका interest अच्छा हो क्यूंकि आगे आने वाले समय में आपको इस से सम्बंधित 500-1500 पोस्ट लिखनी पड़ेंगी जो कि बिना किसी interest के आप नहीं लिख सकेंगे |
आपको कोई ऐसा topic चुनना होगा जिस पर काम करते समय आप बोर ना हों यानी आपको ऐसा ना लगे कि इस से अच्छा कोई और भी topic हो सकता है जिस पर आप लिख सकते हैं, यानी आपको वही चुनना है जिस में आपका बहुत interest हो |
उदाहरण- अगर आप को commerce विषय में ज्यादा interest है और आप 11वीं में commerce छोड़ कर Science विषय सिर्फ इसलिए चुनते हैं क्यूंकि आपके सभी मित्र वही विषय ले रहे हैं या उस से आगे आप ज़्यादा कमा सकेंगे तो बताइये क्या आप आगे इस विषय को मन से पढ़ पाएंगे? क्या आप इस विषय में अधिक अंक ला पाएंगे? बिना मन लगे क्या आप उस विषय से related काम कर पाएंगे और क्या ज़्यादा कमा पाएंगे? नहीं ना |
2-Topic के बारे में अच्छी जानकारी
आपको topic के बारे में अच्छी और ख़ास जानकारी भी पता होनी चाहिए जिस से आप का कंटेंट आपके ब्लॉग की पहचान बनें | आपका कंटेंट आपकी खुद की रिसर्च हो जोकि बाकि सब के कंटेंट से अलग हो ताकि आप का कंटेंट सर्च में भी ऊपर आ सके |
उदाहरण-अब ऐसा भी नहीं है कि आप को बाइक चलाना सबसे ज़्यादा पसंद है और उसी में आपको सबसे ज़्यादा इंटरेस्ट आता है तो आप इसी पर एक blog बना दें, ऐसे में आपको बाइक चलाने की ही नहीं बल्कि बाइक के बारे में बेसिक जानकारी भी अच्छी होनी चाहिए कि बाइक में क्या पार्ट्स होते हैं? कौन सी ब्रांड्स की बाइक कितने की होती है?,इंजन,माइलेज आदि |
तो ऐसा topic चुने जिस के बारे में आपको बेसिक चीज़ें तो पता ही हों और बाकी आप रिसर्च कर सकें |
3-उपयोगिता
आपका ब्लॉग कंटेंट informative हो ऐसा बहुत ही ज़रूरी है | आपका कंटेंट ऐसा होना चाहिए जो visitors को वाकई में उपयोगी लगे जिस से वो कुछ सीख सकें या अपनी query का जवाब पा सकें |
ये नहीं कि आप कोई ऐसा content डाल रहे हैं जिसका कोई उपयोग ही नहीं है या आपका कंटेंट टॉप सर्च रिजल्ट में आ रहे ब्लॉग कंटेंट जितना यूनिक है ही नहीं | याद रखें सिंपल नहीं यूनिक कंटेंट बनाएं |
उदाहरण-अगर आप Blogging,SEO,मार्केटिंग जैसे कॉम्पिटिटिव topic से सम्बंधित blog बनाते हैं तो आपको टॉप सर्च रिजल्ट्स में आने के लिए कुछ नया और unique कंटेंट ही डालना पड़ेगा क्यूंकि ऐसे कई blogs मौजूद हैं जिन पर पहले से ही काफी अच्छा कंटेंट मौजूद है |
4-विशेष topic
अगर हो सके तो आप कोई विशेष topic ही चुनें यानी कोई ऐसा topic जिस के बारे में कई लोग जानना चाहते हैं और जिस पर अधिक जानकारी मौजूद ना हो क्यूंकि ऐसा करने से आप किसी topic का भी subtopic चुनते हैं जिस से आप targeted visitors पा सकते हैं |
उदाहरण- अगर आप को कहानियां लिखना बहुत ही ज़्यादा पसंद है तो आप एक कहानी का ब्लॉग बना सकते हैं पर उस से भी ज़्यादा अच्छा होगा कि आप उस में भी कोई पर्टिकुलर niche चुनें जैसे-बच्चों की कहानियां,फिक्शन, ड्रामा आदि |
5-जरुरी बात
आप कोई भी topic चुनने से पहले यह 5 प्रश्न खुद से करें-
1-क्या मुझे इस topic में कोई interest है ?
2-क्या मैं इस के द्वारा visitors को कुछ सिखा सकता हूँ ?
3-क्या इस topic के लिए मैं नयी-नयी पोस्ट लिख सकता हूँ ?
4-क्या मुझे खुद इस के बारे में पढ़ना अच्छा लगता है ?
जिस topic के लिए ऊपर दिए गए सभी प्रश्नों के उत्तर 'हाँ' में हैं वही topic चुनिए |
अगर आपको जानना है कि कौन-कौन से topic आप Blogging के लिए चुन सकते हैं तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं-2020 में blogging करने के लिए 18 best topics
अब भी अगर आप के इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी प्रश्न रह गए हों तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं,आपके सभी प्रश्नों के उत्तर दिए जायेंगे |
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं