आज के समय में इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाना इतना आसान है जितना और कभी नहीं रहा है | आज के समय में कई अवसर मौजूद हैं जिनसे ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है इसी में से एक तरीका है-Blogging, जिस में आप खुद की वेबसाइट या ब्लॉग बना कर उस से पैसे कमा सकते हैं |
Blogging क्या होता है?Blogging से पैसे कैसे कमाते हैं ?
Blog बनाना बहुत ही आसान है,आप आसानी से सिर्फ 5-10 minutes में ही अपना ब्लॉग बना सकते हैं, आईये जानते हैं खुद का ब्लॉग कैसे बनाएं-
Blog भी इसी तरह की एक website ही होती है जहाँ पर Writers या bloggers अपनी knowledge,research और products को लोगों के साथ शेयर करते हैं,उनकी help करते हैं और ads लगाकर ऑनलाइन पैसे कमाते हैं |
आईये अब खुद का blog बनाते हैं-
लेकिन Blog बनाने के लिए सबसे पहले जरुरी है एक blogging प्लेटफार्म, Blogger इसी तरीके का एक प्लेटफार्म है जहाँ पर आप सिर्फ 5 आसान steps से अपना खुद का blog बना सकते हैं |
STEP 2:अब आपके स्क्रीन पर एक का introduction पेज खुलेगा जहाँ पर आपको CREATE A NEW BLOG! पर click करना है |
STEP 3:अब आपके सामने Create you new Account की स्क्रीन खुलेगी |
अब अगर आप का पहले से ही गूगल अकाउंट है तो आपको बस उस अकाउंट पर अपना ईमेल और पॉसवर्ड डाल कर login करना होगा |
अगर आप का गूगल अकाउंट पहले से नहीं बना हुआ है तो आप अपनी स्क्रीन पर आ रहे Create an account बॉक्स में अपना नाम,अपनी पसंद अनुसार ईमेल(xyz123@gmail.com)जो आप इस्तेमाल करेंगे और एक स्ट्रांग पॉसवर्ड डाल कर अपना अकाउंट बना सकते हैं |
STEP 4:अब आपका blogger अकाउंट तैयार हो गया है | अब आपको बस अपना नया ब्लॉग बनाना है |
अपने किसी पसंदीदा topic पर अपने ब्लॉग का Title चुने,Title ऐसा होना चाहिए जिस के बारे में आप अच्छी जानकारी रखते हों,जिस के बारे में आप unique आर्टिकल्स लिख सकें।
अपने नए ब्लॉग के लिए सही blog title कैसे चुनते हैं?
जैसे-अगर आप को खाना बनाना अच्छा लगता है,वो आपकी हॉबी है तो आप अपना cooking का ब्लॉग बना सकते हैं या अगर आप को फोटोग्राफी अच्छी तरह से आती है तो आप Photography topic से जुड़ा ब्लॉग बना सकते हैं |
हिंदी में blogging करने के लिए 18 best topics
अब अपने blog के नाम से related एक URL(यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर) या वेब एड्रेस बनाएं,इसी Url के जरिये visitors आपकी site पर पहुंचेंगे |
अपने blog के लिए सही डिज़ाइन या theme चुनें कि यह कैसा दिखेगा | आप बाद में चाहें तो इसको change या customize भी कर सकते हैं |
अब आप बटन पर click कर दें |
Congratulations! आपकी website/Blog मात्र 5 मिनट में और 5 आसान तरीकों द्वारा तैयार हो गयी/गया है |
अब आप View blog पर जाकर अपने blog की एक छवि देख सकते हैं |आपके ब्लॉग का url यानी वेब एड्रेस अभी Blogspot.com हैं यानी ब्लॉगर होस्टेड है जिस को आप आसानी से कस्टम डोमेन .com से बदल सकते हैं | अब आप अपने पसंदीदा articles या post को बटन के द्वारा लिख कर पब्लिश भी कर सकते है और इन पर Ads लगा कर कुछ पैसे भी कमा सकते हैं |
आपके इस आर्टिकल को लेकर कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं |
इस article को English में पढ़ें- English Article
Blogging क्या होता है?Blogging से पैसे कैसे कमाते हैं ?
Blog बनाना बहुत ही आसान है,आप आसानी से सिर्फ 5-10 minutes में ही अपना ब्लॉग बना सकते हैं, आईये जानते हैं खुद का ब्लॉग कैसे बनाएं-
Blog क्या होता है ?
हम सभी उस समय से अब बहुत आगे पहुँच चुके हैं जिस समय web developers HTML और Javascript जैसी coding Language के जरिये Website बनाते थे | आजकल हम और आप जैसे सामान्य व्यक्ति जिन्होंने कोई computer कोर्स नहीं किया है ना ही कोई Coding की है आसानी से अपनी खुद की website बना सकते हैं |Blog भी इसी तरह की एक website ही होती है जहाँ पर Writers या bloggers अपनी knowledge,research और products को लोगों के साथ शेयर करते हैं,उनकी help करते हैं और ads लगाकर ऑनलाइन पैसे कमाते हैं |
आईये अब खुद का blog बनाते हैं-
लेकिन Blog बनाने के लिए सबसे पहले जरुरी है एक blogging प्लेटफार्म, Blogger इसी तरीके का एक प्लेटफार्म है जहाँ पर आप सिर्फ 5 आसान steps से अपना खुद का blog बना सकते हैं |
Blogger ही क्यों ?
यह एक बहुत ही पुराना और ट्रस्टेड प्लेटफार्म हैं जिसे Google संचालित करता है,इसमें आप बिना होस्टिंग और बिना किसी Paid plugins के काम कर सकते हो यानी इस प्लेटफार्म पर Blog बनाना एकदम आसान और FREE! है | भारत में कई Succesful bloggers के blog इसी प्लेटफार्म पर संचालित हैं और तो और जो ब्लॉग आप पढ़ रहे हैं वो भी इसी प्लेटफार्म पर ही संचालित है |Blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं?
STEP 1:सबसे पहले आपको google chrome या जो ब्राउज़र आप इस्तेमाल करते हैं उस पर Blogger.com सर्च करना है | आपके सामने कुछ इस प्रकार के results दिखेंगे | यहाँ पर आपको Blogger के link पर click करना है |STEP 2:अब आपके स्क्रीन पर एक का introduction पेज खुलेगा जहाँ पर आपको CREATE A NEW BLOG! पर click करना है |
STEP 3:अब आपके सामने Create you new Account की स्क्रीन खुलेगी |
अब अगर आप का पहले से ही गूगल अकाउंट है तो आपको बस उस अकाउंट पर अपना ईमेल और पॉसवर्ड डाल कर login करना होगा |
अगर आप का गूगल अकाउंट पहले से नहीं बना हुआ है तो आप अपनी स्क्रीन पर आ रहे Create an account बॉक्स में अपना नाम,अपनी पसंद अनुसार ईमेल(xyz123@gmail.com)जो आप इस्तेमाल करेंगे और एक स्ट्रांग पॉसवर्ड डाल कर अपना अकाउंट बना सकते हैं |
STEP 4:अब आपका blogger अकाउंट तैयार हो गया है | अब आपको बस अपना नया ब्लॉग बनाना है |
5 आसान steps में अपना Blog खुद तैयार करें
आपके ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर नजर आ रहे बटन पर click करें |अपने किसी पसंदीदा topic पर अपने ब्लॉग का Title चुने,Title ऐसा होना चाहिए जिस के बारे में आप अच्छी जानकारी रखते हों,जिस के बारे में आप unique आर्टिकल्स लिख सकें।
अपने नए ब्लॉग के लिए सही blog title कैसे चुनते हैं?
जैसे-अगर आप को खाना बनाना अच्छा लगता है,वो आपकी हॉबी है तो आप अपना cooking का ब्लॉग बना सकते हैं या अगर आप को फोटोग्राफी अच्छी तरह से आती है तो आप Photography topic से जुड़ा ब्लॉग बना सकते हैं |
हिंदी में blogging करने के लिए 18 best topics
अब अपने blog के नाम से related एक URL(यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर) या वेब एड्रेस बनाएं,इसी Url के जरिये visitors आपकी site पर पहुंचेंगे |
अपने blog के लिए सही डिज़ाइन या theme चुनें कि यह कैसा दिखेगा | आप बाद में चाहें तो इसको change या customize भी कर सकते हैं |
अब आप बटन पर click कर दें |
Congratulations! आपकी website/Blog मात्र 5 मिनट में और 5 आसान तरीकों द्वारा तैयार हो गयी/गया है |
अब आप View blog पर जाकर अपने blog की एक छवि देख सकते हैं |आपके ब्लॉग का url यानी वेब एड्रेस अभी Blogspot.com हैं यानी ब्लॉगर होस्टेड है जिस को आप आसानी से कस्टम डोमेन .com से बदल सकते हैं | अब आप अपने पसंदीदा articles या post को बटन के द्वारा लिख कर पब्लिश भी कर सकते है और इन पर Ads लगा कर कुछ पैसे भी कमा सकते हैं |
आपके इस आर्टिकल को लेकर कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं |
इस article को English में पढ़ें- English Article
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Comment करने से पहले इन बातो पर ध्यान दीजिये-
1-किसी भी कमेंट को 3-4 बार ना दोहराएं
2-गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें
3-सवाल डिटेल में पूंछे ताकि मैं आपके सवाल का अच्छे से जवाब दे सकूँ
4-कमेंट करते समय कुछ लिंक,स्पैम या एड्स शेयर ना करें
5-ऊपर दिए गए 4 वाक्यों का ख्याल रख कर ही कमेंट करें