सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Blogger ब्लॉग की पोस्ट में Read more लिंक व button कैसे add करें ?

अगर आप का ब्लॉग blogger पर हैं और आप simple blogger theme का इस्तेमाल करते हैं तो आप ने यह अवश्य नोटिस किया होगा कि आप के ब्लॉग के होम पेज पर सारी पोस्ट एक साथ appear होती हैं जो देखने में काफी खराब लगता है,और Page भी देर से load होता है, और इस से यूजर एक्सपीरियंस भी काफी affect होता है पर आप चाहे तो इस प्रॉब्लम को Read more » लिंक के द्वारा हटा सकते हैं |

खुद का blog कैसे बनाएं ?

Blogger ब्लॉग में read more लिंक add करें

ब्लॉग पोस्ट में Read more लिंक लगाने के कई फायदे हैं 

  1. यूजर आपकी सभी पोस्ट को बिना ज़्यादा नीचे स्क्रॉल किये आसानी से देख सकता हैं | 
  2. यूजर आपकी पोस्ट पढ़ने से पहले उसका शुरू का हिस्सा पढ़ सकता है | 
  3. आप visitors को आसानी से अपनी पोस्ट पढ़ने के लिए ट्रिगर कर सकते हैं | 
  4. ब्लॉग के होम पेज की appearance बदलती है | 
  5. Page Load होने का समय घटता है यानी page जल्दी load होता है | 

इन 3 आसान Steps से Read more लिंक add करें

STEP 1 सबसे पहले Blogger में अपने blog के डैशबोर्ड पर जाएँ और किसी भी पोस्ट को select करें |
STEP 2 अब अपनी पोस्ट में आप जहाँ भी यह लिंक चाहते हैं वहां click करें |
STEP 3 Insert jump break पर click करें-जैसे इस image में दिखाया गया है | अब  button पर click करें |

Jump Break लगाए

Read more लिंक सफलतापूर्वक add हो गया है तो अब practically देखने के लिए View Blog पर क्लिक करें, आप देखेंगे कि अब आपकी पोस्ट एक snippet type में दिख रही होगी और नीचे Read more लिंक add हो गया होगा |

तो अब आप चाहें तो  Insert jump break ऑप्शन की सहायता से अपनी हर पोस्ट में इसी प्रकार 'Read more »' link add कर सकते हैं |

Read more लिंक को अलग-अलग प्रकार से कैसे लिखें

1-सबसे पहले blogger डैशबोर्ड में अपने ब्लॉग पर जाकर Layout पर क्लिक करें |

layout पर क्लिक करें

2-Layout सेक्शन में अब जैसा कि image में दिखाया है 'Blog Posts' सेक्शन को एडिट करें |

Blog Posts सेक्शन को edit करें

3-अब Configure Blog Posts नाम का एक tab खुलेगा जिसमे आप Post Page link text ऑप्शन में जाकर Read more text को अलग-अलग तरीकों से लिख सकते हैं |

Read more लिंक को अलग-अलग तरीकों से कैसे लिखें ?

4-आप चाहें तो इसे इन तरीकों से भी लिख सकते हैं- 'READ MORE »' या 'और पढ़ें »' या 'Read it' आदि |

Read more लिंक का button कैसे बनाएं ?

Read more लिंक जैसा कि आप देख सकते हैं बहुत अट्रैक्टिव नहीं लग रहा है तो आप चाहें तो CSS की मदद से खुद Read More लिंक को button की तरह बना सकते हैं और उस button को अलग प्रकारों से डिज़ाइन भी कर सकते हैं ताकि वो visible और attractive लगे | जैसे ये है-

   

अब इस तरीके का button बनाने के लिए यह STEPS फॉलो करें-
STEP 1 अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में Theme पर क्लिक करें |
STEP 2 अब    button पर क्लिक करें |
STEP 3 अब Advanced पर क्लिक करें फिर Add CSS पर क्लिक करें |
STEP 4 अब नीचे दिया गया कोड Add CSS वाले बॉक्स में लिखें या Paste करें |



अब  button पर क्लिक करें |

आप चाहे तो किसी भी color का button बना सकते हैं बस आपको यहाँ "#20B2AA" को चेंज कर के red,blue,या yellow जो आप चाहें वो सेलेक्ट करना हैं |

तो अब आप जान ही गए होंगे कि कैसे Read More लिंक को पोस्ट में add करना है और कैसे हम इसे अलग-अलग तरीकों से लिख भी सकते हैं और डिज़ाइन भी कर सकते हैं |

अगर आप के मन में blogging से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट section में पूछ सकते हैं | 

टिप्पणियाँ

  1. New interference aa gya h blogger Ka usme update Ka button Konsa h???

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. नए Blogger interference में UPDATE button एक Arrow की form में है |

      हटाएं
    2. Mene content ke bich m click krke jump break ko use Kiya to ek line aa gai us Pure sentence ke niche, or Uske baad arrow wale button pr click Kiya to changed and save aa gya...pr jab Mene dusre phone m apna blog open Kiya to koi change nhi hua. or Mene layout wala tarika b apnaya pr Kuch nhi hua. Jab se simple and theme lgai h tab se sari post ek sath khull Rahi hai mobile version m Kuch or show ho raha hai or desktop m Kuch pr view aa rahahai...kya kru preshan ho gya bhot jyada

      हटाएं
    3. Dinesh जी आप हमारी Forum Hinditechieपर अपनी problem का screenshot भेजिए |

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

Comment करने से पहले इन बातो पर ध्यान दीजिये-

1-किसी भी कमेंट को 3-4 बार ना दोहराएं
2-गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें
3-सवाल डिटेल में पूंछे ताकि मैं आपके सवाल का अच्छे से जवाब दे सकूँ
4-कमेंट करते समय कुछ लिंक,स्पैम या एड्स शेयर ना करें
5-ऊपर दिए गए 4 वाक्यों का ख्याल रख कर ही कमेंट करें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Plagiarism क्या होता है ? Plagiarism कैसे check करें ?

क्या आपको पता है कि हर साल कई Blog register होते हैं पर इनमें से मात्र  5% ही सफल हो पाते हैं | क्यों 95% blog चल ही नहीं पाते ? इसके कई reason हैं पर आज मैं एक मुख्य reason आप लोगों के साथ share करना चाहूंगा जिस को जानना आप के लिए बेहद जरुरी है |  और अगर आप नए blogger हैं तो आपके लिए तो यह post अतिआवश्यक है क्यूंकि हो सकता है आप इस post को पढ़कर इस साल खुद के blog को उन 5% की श्रेणी में रख सको जो सफल हो जाते हैं | होता क्या है कि कभी-कभी नए bloggers जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियाँ कर देते हैं जिस से उन को  blogging करियर में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसी प्रकार की एक गलती है-Plagiarism जिस के कारण कई blog या तो penalize हो जाते हैं या लम्बे समय तक टिक नहीं पाते | आईये विस्तार से जानते हैं- Plagiarism क्या होता है ? Plagiarism मतलब साहित्यिक चोरी | किसी दूसरे लेखक के मूल काम, लेख, विचार आदि का उसकी इजाजत के बिना संस्करण करना ही साहित्यिक चोरी या plagiarism कहलाता है |  Blogging की भाषा में आप इसे content को copy करना कह सकते हैं | किसी दूसरे की post

Blogging क्या होता है? Blogging से पैसे कमाने की सम्पूर्ण guide

क्या आप घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं ? हो सकता है आप भी 9 से 5 वाली जॉब से अपने सपने पूरे नहीं कर पा रहे हैं तो क्या आप भी कुछ extra income चाहते हैं ? जी हाँ सभी चाहते हैं कि वो अपनी रेगुलर जॉब के अतिरिक्त आय के अन्य सोर्स भी बना सकें और ऐसा ही एक आसान और genuine तरीका है Blogging | आज के इस इंटरनेट जगत में पैसे कमाने के कई साधन उपलब्ध हुए हैं जिन से हम घर बैठे-बैठे ही लाखों रूपये कमा सकते हैं | Blogging करना भी ऐसा ही ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका   है | Blogging एक ऐसा तरीका है जिस में हम मौजूदा संसाधनों से ही पैसे कमा सकते हैं | अगर आप यह article पढ़ रहे हैं या आप Facebook या यूट्यूब चलाते हैं तो आप definitely blogging कर सकते हैं | Blogging से पैसे कमाना इतना आसान है जितना अब तक कभी नहीं रहा है, बस आपको चाहिए एक mobile या computer और internet connection जो JIO के कारण आजकल सभी के पास मौजूद है | मैं खुद भी एक blogger हूँ और blogging करता हूँ इसलिए blogging के फायदे जानता हूँ और आज इन्हीं फायदों को मैं आप से SHARE करूँगा | यह बहुत ही आसान तकनीक है जिसे आप इस आर्

Post title:11 best तरीकों से Catchy post title लिखना सीखें

जैसा कि हम सब जानते हैं कि Blog post को Google top search results में लाने में कई  Ranking factors शामिल होते हैं | उन्हीं factors में से एक होता है  Post Title  यानी आप जो post या आर्टिकल अपने ब्लॉग पर लिखेंगे उसका शीर्षक | आपका title ही मुख्य तौर पर आपकी post को Google पर दर्शाता है जिस से ही search करने वाला व्यक्ति यह तय करता है कि जिस सवाल का जवाब वो चाहता है वो उसे आपके ब्लॉग पर मिलेगा भी या नहीं |  क्या वाकई Post title से Page ranking में फर्क पड़ता है ? इस से आपकी page rank वाकई में affect होती है | आमतौर पर नए bloggers यही गलती कर देते हैं कि वह किसी post का एक सिंपल सा ही title चुन लेते हैं जो एक तो बहुत छोटा सा होता है और उसमें keywords,word of  mouth जैसी कुछ विशेषताएं होती  ही नहीं है जिस से उनका कंटेंट चाहे कितना ही अच्छा हो पर फिर भी वो Users को attract नहीं कर पाता है जिस से user और search engines दोनों ही इसे अनदेखा कर देते हैं | First Impression is the Last Impression! एक रिसर्च के मुताबिक 70 % लोग किसी आर्टिकल का title या headline पढ़ने के बाद ही यह न